By 121 News
Chandigarh,30th Jan, 2020:- राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत (एन बी टी इंडिया) का चंडीगढ़ पुस्तक मेला पहली से नौ फरवरी तक पंजाब विश्वविद्यालय के सहयोग से विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
ये जानकारी देते हुए सहायक निदेशक प्रदर्शनी शुभाशीष दत्ता, डा.गुरपाल संधू, डीन पंजाब विश्व विद्यालय, नवजोत कौर, प्रोग्राम इंचार्ज और दवजिंदर कुमार, बच्चों की गतिविधियों के इंचार्ज ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मेले का उद्घाटन पहली फरवरी को पंजाब विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. राजकुमार करेंगे। पुस्तक मेले के दौरान अनेक साहित्यिक, सांसकृतिक एवं बच्चों से संबंधित कार्यशालाएं, गतिविधियां तथा संगोष्ठी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले में लगभग 70 प्रकाशकों के 95 स्टॉल होंगे। सभी पुस्तकों की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment