By 121 News
Chandigarh 14th Dec:-सेक्टर 21 मे एंडीज़ क्लिनिक ओर द लास्ट बेंचर्स सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में डॉ आर एस राणा और डॉ दीप्ती अरोडा और उनकी टीम ने अपना सहयोग दिया।
मेडिकल कैम्प के बारे मे अधिक जानकारी देते हुए द लास्ट बेंचर्स सामाजिक संस्था की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली ने बताया कि इस कैम्प मे लगभग 48 लोगों ने अपना चेकअप करवाया है। इस दौरान बोन डेनसिटी, ब्लड शुगर, नयूरोपेथी के टेस्ट बिल्कुल मुफ़्त किये गए।
इस दौरान डॉ दीप्ति अरोडा ने शिविर मे मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मधुमेह एक धीमा जहर है जो हमारी आंखों और किडनी व नशों को खराब कर देती है ऐसें मे सही समय पर इलाज, खान पान पर ध्यान व सैर से रोगमुक्त भी हुआ जा सकता है।

No comments:
Post a Comment