By 121 News
Chandigarh 16th October:- ब्रहमाकुमारीस द्वारा दीवाली से पूर्व सैक्टर 43-ए में 3 दिवसीय मेडिटेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 18 से 20 अक्टूबर तक सायं 5:30 से 7:30 बजे तक रहेगा। इसमें आध्यात्मिक ज्ञान को हंसी-खुशी में स्पष्ट करने वाले विशेषज्ञ डा. बी. के. स्वामीनाथन इस कार्यक्रम में विभिन्न तरीकों से जीवन को शांति और खुशी से भरपूर करने के तरीके बताएंगें। यह जानकारी सेंटर की संचालिका ब्रहमाकुमारी कविता ने दी। डा. स्वामीनाथन मुम्बई के रहने वाले हैं और गत 22 वर्षों से ब्रहमाकुमारी से जुड़े हैं और देश-विदेश में मोटीवेशनल कार्यक्रम करते रहते हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ के पर्यावरण निदेशक देवेंद्र दलाई, आई ए एस सौरभ मिश्रा, रिटायर्ड जस्टिस जसपाल सिहं एवम कई अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगें।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. बी. के. स्वामीनाथन ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी वर्ग एवम आयु के लोगों के लिये है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मुख्यत मेडिटेशन ड्रिल, मेमोरी टेक्निक्स, क्रोध मुक्त जीवन और आपसी सम्बंधों में मधुरता विषय पर आधारित रहेगा। उन्होंने कहा कि ब्रहमाकुमारी द्वारा शहर व् गाँव कॉलोनीज में बने सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को तनाव मुक्त जीवन जीने के प्रति जागरूक करने के उद्देशय से समय समय पर मोटिवेशनल कैंप लगाए जाते है। उन्होंने बताया कि उनके इन्ही प्रयासों कि बदौलत आज काफी हद तक युवा डिजिटल टेक्निक से दुरी बनाते हुए अपनी संस्कृति अपने संस्कारों को समर्पित होने कि ओर अग्रसर हो रहे है ।
No comments:
Post a Comment