By 121 News
Chandigarh 01st Aug:- आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने प्रदेश में हर रोज उजागर रहे घोटालों पर खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा के घोटालों के बोझ तले दब गया है, ओवरलोडिंग के नाम पर पांच हजार करोड़ का घोटाला , खदान घोटाला , 1 हजार करोड़ रूपये का हरियाणा रोडवेज घोटाला , 3 सौ करोड़ रूपये का एसी-एसटी छात्रवृति घोटाला, भर्ती घोटाले, फर्जी डिग्री घोटाला | अगर खट्टर सरकार ये घोटाले बंद करे तो हरियाणा एक 2 करोड़ लोगो को सस्ती व 24 घंटे बिजली मिल सकती है | दिल्ली में रहने वाले एक आम परिवार को न तो बिजली का बिल भरना पड़ रहा है , न पानी का , सरकारी स्कूल जो प्राइवेट स्कूलों से कही ज्यदा बेहतर है, फ्री दवाइयां मिल रही है | न्यूनतम मजदूरी हरियाणा में जहाँ 9 हजार रूपये है वही दिल्ली में 15 हजार रूपये मिल रही है | एक किसान को हरियाणा में गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रूपये प्रति क्विंटल मिल रहा है वही दिल्ली के किसान को 2616 रूपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है | जिससे एक किसान को उसकी मेहनत के लिए हर वर्ष 15520 रूपये तक प्रति एकड़ ज्यादा मिल रहे है | इस तरह से दिल्ली में रहने वाला एक परिवार आम आदमी पार्टी सरकार में 10 से 12 हजार रूपये की बचत हर महीना कर रहा है |
No comments:
Post a Comment