By 121 News
Chandigarh 15th April:- श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर-20 में आज सोमवार को श्री चैतन्य गौड़ीय मठ मंदिर के 49वे धर्म सम्मेलन और रामनवमी के उपलक्ष में विशाल रथ यात्रा का निकली गयी । रथ यात्रा में ट्राइसिटी से यहां हज़ारों भक्तों ने हिस्सा लिया, वही मठ मन्दिर में वैष्णव समुदाय के होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मे भाग लेने अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्राज़ील, युगांडा और केन्या इत्यादि 34 देशों से आये प्रतिनिधियों ने भी रथ यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और महाप्रभु का गुणगान किया। रथ यात्रा खींचते हुए स्थानीय और विदेशी भक्त हरे कृष्ण हरे कृष्ण-कृष्णा कृष्णा हरे हरे के भजनों की धुन पर खूब झूमे नाचे।
श्री चैतन्य महाप्रभु, राधा माधव जी बहुत ही मनमोहक शिंगार व वस्त्र धारण कर यात्रा के लिए निकले। रथ को फूलों से सजाया गया और इसमें विराजमान भगवान को हरे, पिताम्बर व केसरी रंग के परिधानों व मोतियों से सजाया गया था।
रथ को भक्तगण श्रद्धा भाव से रस्सी से खींच रहे थे।रथ का मुख्य आकर्षण झांकी रही जो कि एक 52 फुट लंबे विशाल ट्रक को मंच का रूप दिया गया था, जिसमें झांकी बनाई गई थी। यह झांकी मठ के सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई। इस रथ को खींचने के लिए 91 मीटर लंबा रस्सा बांधा गया था।
दोपहर 4 बजे शुरू हुई रथ यात्रा सेक्टर-20 गौड़ीय मठ मन्दिर से शुरू होकर सेक्टर-20-21, 17-18, 19-27 और 20-30 की क्रासिंग से होकर रात 8 बजे मठ में वापस पहुंची। अंत में विधिवत रूप से भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। उसे पहले भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। जगह-जगह पर स्वागत द्वारे बनाये हुए थे व ठन्डे पानी की छबीलें लगाई गयी थीं। रथ यात्रा के पश्चात् 10,000 व्यक्तियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस यात्रा में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, वृंदावन से आए लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment