By 121 News
Chandigarh 15th Feb, 2019:- गायकी के क्षेत्र में पर्दापण कर रहे उभरते युवा गायक ने इसकी शुरुआत साई बाबा जी के भजन से की है। साई बाबा जी को समर्पित ये पंजाबी भजन 15 फरवरी को यू टयूब पर रिलीज होने जा रहा है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में साई भजन की अनाउंसमेंट करते हुए भजन गगयक विशाल सूद ने बताया कि भारद्वाज प्रोडक्शन एंड विशाल भारद्वाज के बैनर तले प्रिंस अठवाल गुरु जी के आशीर्वाद से साईं संग नाचिये भजन को भजन श्रोताओं के लिए विशेष रूप से पेश किया गया है। भजन को राजीव साई दीवाना ने लिखा है।संगीत सादिक सलीम ने दिया है और डायरेक्ट विशाल भारद्वाज ने किया है। भजन के प्रोड्यूसर राहून राणा है। विशाल सूद ने आगे बताया कि उनका सबसे पहला भजन शेरां वाली माता "जै जै माँ" भजन गा चुके है। जो कि यू ट्यूब पर बेहद पसंद किया गया, उसे लगभग 1 लाख से अधिक लोगों ने देखा और सुना। उन्होंने बताया कि ये भजन श्रोताओं को बेहद पसंद आएगा क्योंकि ये एक मस्ती में झूमने वाला भजन है। भजन की वीडियो को सेक्टर 29 साईं मंदिर में शूट किया गया है।
No comments:
Post a Comment