By 121 News
Chandigarh 05th December:- भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा ने चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद एवं मेंबर पार्लिमेंट मैडम किरण खेर को एक पत्र लिखकर मलोया रिहैबिटेशन कॉलोनी तथा धनास की पांचो कॉलोनी अमन, चमन,अंबेडकर, 2हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं मिलक कॉलोनी, गांव धनास रिहैबिटेशन कॉलोनी धनास एवं गांव सारंगपुर को कंजौली से आने वाली वाटर पाइपलाइन से जोड़ने का आग्रह किया।
मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा ने पत्र लिखकर चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद को कहा कि आपके पास पिछले कई महीनों से धनास एवं मलोया को कंजौली पाइप लाइन से जोड़ने की ऐस्टीमेट की फाइल पेंडिंग पड़ी है तथा कहा कि मलोया में रिहैबिटेशन कॉलोनी को इसी महीने आखिर में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कॉलोनी निवासियों को उनके अपने मकानों में रहने के लिए चाबियां सोपने का कार्यक्रम है। कुछ ही दिनों बाद वहां पर बड़ी संख्या में निवासी रहने के लिए आएंगे क्योंकि वहां पर सिर्फ 5 ट्यूबवेल लगाए गए हैं जो कि उन लोगों को पानी की आपूर्ति के लिए कम है । आने वाले समय में पानी की समस्या रहेगी वहीं धनास में भी रिहैबिटेशन कॉलोनी एवं 5 कॉलोनियां 2 गांव आते हैं। वहां पर भी लंबे समय से पानी की समस्या आ रही है, पानी का ग्राउंड लेवल भी 300 फुट नीचे जा चुका है। आने वाले समय में 29 एमजीडी पानी चंडीगढ़ को मिलने वाला है, क्योंकि चंडीगढ़ की एक बड़ी संख्या इन इलाकों में रहती है, उनको नजरअंदाज ना किया जाए तथा जल्द से जल्द उस फाइल को हायर अथॉरिटी के पास भेज कर इसकी अप्रूवल करवाएं ।
मंडल अध्यक्ष ने पत्र लिखकर किरण खेर आग्रह किया कि इस मसले को लेकर चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद को आदेश दें कि जल्द से जल्द फाइल क्लियर कर इस काम को जल्द से जल्द शुरू करवा कर मलोया तथा धनास को कंजौली पाइप लाइन से जोड़ा जाए, ताकि आने वाले दिनों में पानी की समस्या ना रहे।
No comments:
Post a Comment