Monday, 8 October 2018

श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ने भंडारा की शुरुआत की

By 121 News

Chandigarh 08th October:- श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला ने  श्री ज्ञानानंद जी महाराज जी के आशीर्वाद से  नागरिक हस्पताल सेक्टर के मेंन गेट के आगे भंडारा  की  शुरुआत   की । भंडारे की शुरुआत  संस्था के संयोजक बृज लाल गर्ग एवंम श्याम लाल बंसल ने  नारियल फोड़कर की।

संस्था के सदसय राकेश गुप्ता ने बताया कि यह भंडारा हर सोमवार को नागरिक हस्पताल के आगे लगाया जाएगा और कहा कि  कृष्ण कृपा परिवार के  55 सदस्यों ने  31 दिसंबर 2019 तक के सभी भंडारे  बुक करवा दिए है। अगर कोई सज्जन  भंडार लगवाना चाहता है, तो संस्था और किसी उत्सव पर  भी भंडारे का आयोजन कर देगी। संस्था समाज के हर तरह धार्मिक, सामाजिककार्य करती रहती है। संस्था हर संभव सहायत के लिए हर वक्त तैयार है।   

इस मौके पर सतीश जिंदल, तेजपाल गुप्ता,विनीत जैन, विजय गर्ग, राकेश गोयल, रिम्पी, मुकेश मित्तल,परविंदर ढींगरा,अशोक अग्गरवाल,पाल कोहली, हैप्पी ,धर्मपाल सिंगल व अन्य सद्स्य भी उपस्थित हुए 

No comments:

Post a Comment