Saturday, 20 October 2018

अमृतसर ट्रेन ट्रेजेडी: राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन की चंडीगढ़ इकाई ने हादसे में मारे गए लोगों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

By 121 News

Chandigarh 20th October:- शनिवार को रावण दहन के दौरान अमृतसर हादसे में मारे गए लोगों को राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन की चंडीगढ़ इकाई ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन के सदस्यों ने इस अवसर पर मारे गए लोगों की आत्मा की शांति हेतु एक शोक सभा का भी आयोजन किया। 

राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर हिमांशु पुनिआ ने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति उनका संगठन सहानुभूति रखता है और यथा संभव मदद देने का आह्वान करता है।  इसके साथ ही उनका संगठन माँग करता है कि इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार व्यक्तियों को जल्द से जल्द दोष साबित कर सज़ा दी जाए। दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति, वीआईपी, पॉवरफुल व्यक्ति क्यों न हो, उसे कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment