Tuesday, 4 September 2018

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जरूरतमंद बच्चो को बाटी गई मुफ्त एजुकेशन सम्बंधित वस्तुएं

By 121 News

Chandigarh 04th September:- जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ( "शिवानंद चौबे मैमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट" ) की ओर से जरूरतमंद बच्चो को एजुकेशन के प्रति जागरुक करने के लिए 125 से भी अधिक बच्चो को स्टेशनरी का सामान मोहिया करवाया, जिसमें नोटबुक्स, पेंसिल्स, एरेज़र, शापनर्स आदि वितरित किये गए।

संस्था के चेयरमैन  संजय कुमार चौबे ने सैक्टर 52 में स्थित टीन शेड कालोनी में एकत्रित बच्चो को एजुकेशन के प्रति जागरुक किया। संस्था के मुख्य ट्रेस्टी श्रीमती सरोज चौबे जी ने बताया की एजुकेशन मानव जीवन की परम अव्यस्यक्ता है और इससे हमारे मानवीय सोच को बल मिलता है।

इसके पश्चात स्टेशनरी की समस्त वस्तुएं वितरित की गई।

इस पावन अवसर के दौरान सामाजिक समरसता और एजुकेशन वह पर्यावरण के उत्थान में समर्पित भारतीय वायू सेना के पूर्व फ्लाईट इंजीनियर श्री प्रभुनाथ शाही जी ने एजुकेशन का मानव जीवन में महत्व वह उसके अनेकों फायदों पर प्रकाश डाला और नशे से दूर रहने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प दिलाया।

समाजसेवी महेन्द्र चौबे जी ने सभी बच्चो को स्वास्थ्य संबंधी सहला देते हुए एजुकेशन के प्रति सजग रहने पर जोर दिया।


No comments:

Post a Comment