By 121 News
Chandigarh 10th August:- गुरुदेव ब्रह्मऋषि विश्वात्मा बावरा जी महाराज के आशीर्वाद से ब्रह्मवादिनी स्वामी कृषणकांता की अध्यक्षता में एवं स्वामी डॉ. मनीषा जी महाराज के सरंक्षण में इंटरनेशनल ब्रह्मऋषि मिशन शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा श्री गोस्वामी तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर पर श्रीरामचरितमानस के सामूहिक मासपारायण पाठ एवं श्री रामायण ज्ञानयज्ञ कराया जा रहा है। कार्यक्रमानुसार से. 19-ए स्थित मिशन के भवन में 11 अगस्त को सांय 5:30 बजे से मासपारायण पाठ प्रारम्भ होगा जिसकी पूर्णाहुति से पूर्व निरंतर 29 दिन तक मासपारायण पाठ किये जाएंगे। इस दौरान 5 से 8 सितम्बर तक रोजाना सांय 5 बजे से 7:30 तक मिशन के संतों द्वारा श्री रामायण ज्ञानयज्ञ होगा व रात 8 बजे भंडारा होगा। तदन्तर 30वें दिन यानी 9 सितम्बर को प्रात: 10 बजे संस्था के प्रांगण में सामूहिक श्रीरामचरितमानस मासपारायण पाठ व पूर्णाहुति एवं सत्संग-प्रवचन होंगे तथा दोपहर 1:00 बजे भंडारा होगा। श्रीरामचरितमानस के इस 26 वें सामूहिक मासपारायण पाठ एवं श्री रामायण ज्ञान यज्ञ का आयोजन निरंतर 29 दिनों तक अपने-अपने घरों में करेंगे। 9 सितंबर को इंटरनेशनल
ब्रम्हर्षि मिशन सेक्टर 19 चंडीगढ़ के प्रांगण में अंतिम मासपरायण पाठ विद्वान संतों के सानिध्य में सामूहिक रूप से पंडाल में बैठकर करेंगे।
No comments:
Post a Comment