Wednesday 25 July 2018

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में एसडी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने लगाया स्वच्छ मेला

By 121 News

Chandigarh 25th July:-  जीजीडी एसडी कॉलेज सेक्टर 32 चंडीगढ़ के स्टूडेंट्स ने स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के अंतर्गत महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया में स्वच्छ मेला का आयोजन किया। इस मेले में उन्होंने स्वच्छता पर आधारित  शॉर्ट एनिमेटेड मूवी बच्चों को दिखाई। उन्होंने जागरुक किया कि खुले में शौच नहीं करना चाहिए।  शौचालय का प्रयोग करना चाहिए।   कॉलेज की टीम में योगेश शर्मा, अपूर्वा और तान्या   तथा वॉलंटियर  प्राची और  महिमा ने बच्चों को स्वच्छता की जानकारी देते हुए बताया कि वह कूड़ेदान का प्रयोग करें।  गीले कूड़े और सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए।  इस मौके पर उन्होंने स्कूल के स्टूडेंट्स को स्वच्छता शपथ भी दिलाई।  योगेश शर्मा ने बताया कि वे दरिया गांव में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के अंतर्गत लोगों को सफाई के बारे में जागरुक कर रहे हैं।  इसके लिए वे डोर टू डोर कैम्पेन द्वारा लोगों को जागरूक करते हैं।  इस समर इंटर्नशिप में स्वच्छ भारत ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।  आंगनबाड़ी में जाकर सफाई और फिल्मों के द्वारा लोगों को जागरूक किया।  हाथ साफ रखने और अपने इर्द-गिर्द सफाई का ध्यान रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया।  इन स्टूडेंट्स ने गांव में सफाई अभियान भी चलाया।

No comments:

Post a Comment