By 121 News
Chandigarh 14th June:- चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन की तरफ से कल 15 जून को शिव मंदिर इंडस्ट्रियल एरिया एरिया फेस 2 चंडीगढ़ में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के प्रधान मनीष निगम ने बताया की चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन का इस नेक काम में स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और Max सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मोहाली के द्वारा सहयोग से किया जा रहा है।
चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के प्रेस सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में यह पहला ऐसा कैंप लगाया जा रहा है, इसका मकसद यही है कि यहां की फैक्ट्रियों में काम करने वाले वर्करों को भी सुविधाएं मिले। वह अपना चेकअप करवा सके। इस कैंप में बी पी , शुगर, पीएफटी ईसीजी आंखों और दांतो का चेकअप व जनरल मेडिसिन कंसल्टेशन की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया की औद्योगिक क्षेत्र में इस तरह की पहल चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के द्वारा की जा रही है और आगे भी इस तरह के नेक काम एसोसिएशन के द्वारा किए जायेंगे।
No comments:
Post a Comment