Wednesday 4 October 2017

शहर के समाज सेवी ने बनाया ’जय स्मार्ट आईडिया’ एप्प: लोगों को दिलवायेगा गलत पार्किंग की समस्या से निजाद

By 121 News

Chandigarh 04th October:- ट्राईसिटी में बढती जा रही पार्किंग की कमी की समस्या और उस पर भी लोगों की गलत पार्किंग केवल चंडीगढ जैसे सभ्य शहर की प्रमाणिकता पर सवालिया निशाल लगा रही हैं बल्कि उस दौरान प्रभावित ट्रेफि में हो रहे लोगों की परेशानियां भी ब्यान करती है फिर चाहे वह सेक्टर 17 का बैंक स्केयर हो या फिर मध्य मार्ग से सटे शोरूमों के पीछे बनी निशुल्क पार्किंग हो या किसी भी कोठी के गेट आगे खडी गलत गाडी, लोगों का ढीला और बेसूध रवैया एक जैसा ही रहता है  

अब गलत पार्किंग के दौरान उसे संयोजित करने का बीडा शहर के समाज सेवी अरुण गोयल और उनके द्वारा बनाये गये एप्प 'जय स्मार्ट आईडिया' ने उठाया है उनके इस एप्प को लांच आज डीएसपी ट्रेफिक पुलिस यशपाल विनायक के प्रतिनिधि सब इंस्पेक्टर अशोक तुल्ली और फोस्वाक के चैयरमेन बलजिंदर सिंह बिट्टू को चंडीगढ प्रेस कल्ब में विधिवत रुप से उदघाटन किया अरुण के अनुसार आमतौर पर गलत पार्किंग की स्थिति में दोनों दलों के बीच गाली गलौच जैसा माहौल पैदा हो जाता है या फिर  पुलिस को कॉल कर उनके आने तक के लम्बे इंतजार के बाद गाडी का टो यानि उठवा लिया जाता है ऐसी स्थिति में समय की बर्बादी और टो के दौरान एसयूवी जैसी भारी भरकम गाडियां मेें टूट फूट की घटनायें भी दर्ज हुई हैं ट्रेफिक पुलिस के एक अनूठे प्रयास में लोगों ने पुलिस द्वारा उनके टायर में  क्लैंप तक को तोड डाला और परिणामस्वरूप कानून को ही अपने हाथ में लिया  

36 वर्षीय अरुण गोयल ने अब एक ऐसे एप्प को तैयार किया है जिसमें शहर के तमाम चालकों को रजिस्टर करवा उन्हें ऐसी घटित होने वाली परिस्थिति से जल्द निजाद प्रदान करवायेगा यह एप्प एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें लोग इसे डाउनलोड कर मात्र अपनी गाडी और मोबाईल की जानकारी देंगें मोबाईल पर इस डाउनलोड एप्प के माध्यम से परेशान होने वाला व्यक्ति तुरन्त गलत पार्क किये व्यक्ति से उसके मोबाईल पर सम्पर्क साध सकता हैं इसकी पूरी जानकारी यूटयूब और फेसबुक पेज 'जय स्मार्ट आईडिया' से प्राप्त की जा सकती है अरूण का यह फार्मूला भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन कोपीराईट आफिस इंडिया से कोपीराईट है

अरुण द्वारा ईजाद किये गये इस एप्प की एक अन्य विशेषता यह भी है कि बिना इंटरनेट के भी प्रभावी तरीके से व्यक्ति का साथ देगा आफलाईन की दौरान एप्प संबंधित व्यक्ति के फोन नम्बर देने में सहायक सिद्व होगा गाडियों का डाटा एकत्रित करने की दिशा में अरुण आरएलए सेक्टर 17, व्हिकल इंस्योरेंस कंपिनयों, कार दुपहिया वाहनों की ऐसंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है अब तब वह  करीब तीस हजार गाडियों का डाटा इक्कठा कर चुके हैं

इस पहले अरूण गोयल चुनावों के दिनों में वोटरों को जागरूक भी करते रहें हैं उन्होनें चंडीगढ टेफिक पुलिस के सहयोग से लोगों को सजग करने की दिशा में संयोजित पार्किंग सम्बंधी स्टीकर अभियान भी चलाया था  

No comments:

Post a Comment