Thursday 24 August 2017

गाँव दरिया की मुख्य सड़क बेहाल होने से स्थानीय निवासियों में आक्रोश

By 121 News

Chandigarh 24th August:- प्रवासी भलाई संगठन के राष्ट्रीय चैयरमेन अविनाश़ सिंह, प्रवासी एकता संगठन के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, संगठन के पदाधिकारियों विनय सिंह, जगत राय, पारस साहा़, कैप्टन रामबरन आजाद़, हरिंदर प्रसाद, अमोद गुप्ता, रामू पडिंत, सतीश़ झा, अश़ोक गुप्ता एंव मौजूद लोगों ने ने ब्यूटीफुल सिटी कहे जाने वाले श़हर चंडीगढ़ के ग्राम दरिया का दौरा किया बारिशों के मौसम में गाँव दरिया की बेहाल मुख्य सड़क को लेकर आक्रोश जताया   

उन्होंने कहा कि दरिया की मुख्य सड़क, जोकि यहां से सीधा ज़ीरकपूर, विकास नगर, मौलीजागरां, हैल्लोमाजरा एंव मक्खन माज़रा की ओर जाती है, का इतना बुरा हाल है कि बरसात के समय यहां पर सड़क तैर कर पार करने कि नौबत जाती है। गांव की हर सड़क की हालत ख़स्ता है। पिछले तीन साल हो गए पर मुख्य सड़क होने के बावजूद  इसे ठीक से नहीं बनाया जा रहा। आम जनता को पैदल चलने से लेकर वाहन चलते समय भरी मुश्किलात का सामना करना पड़ता है ! आए दिन इस रोड पर सीवरेज भी यूँ ही बहता रहता है और निवासियों मार्केटवालों को दुर्गधं के बीच रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि  गाँव पंचायत भी किसी काम के प्रति कोई एक्श़न नहीं लेती। बस चुनाव के समय झूठा वादा करने तक सीमित रह जाती है। अविनाश़ सिंह ने लोगों से वादा किया कि हम आपके मूलभूत अधिकार के लिए प्रश़ासन और पंचायत से कानूनी तौर पर लड़कर या अफसरों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करके जल्द से जल्द सभी समस्याओं का हल करवाएँगे। 

No comments:

Post a Comment