By 121 News
Chandigarh 24th August:- श्री गणपति महोत्सव सभा चंडीगढ़ के द्वारा दशहरा ग्राउंड सेक्टर 32 डी की मार्केट में उत्तर भारत में सबसे बड़ा श्री गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो कि 24 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक चलेगा।
ट्राईसिटी में सबसे बड़ी प्रतिमा 7 फीट की स्थापना के लिए लाई जा रही है। गणपति सभा के प्रधान प्रदीप बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए भव्य वाटर प्रूफ टेंट का इंतजाम किया गया है। महोत्सव का मुख्य आकर्षण 25.08.2017 को अदभुत रासलीला भजन संध्या और कीर्तन की वर्षा वृंदावन से साध्वी पूजा सखी जी के द्वारा की जाएगी। 26 तारीख को सालासर के भजन सम्राट अंकित खंडेलवाल के द्वारा भजन संध्या की जाएगी गणपति महोत्सव सभा के महासचिव अजय बंसल ने बताया 24 अगस्त से 27 अगस्त 2017 तक चंडीगढ़ के मानी जानी हस्तियां इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगी। चंडीगढ़ सांसद किरण खेर, भाजपा अध्यक्ष चंडीगढ़ संजय टंडन, पूर्व सांसद चंडीगढ़ सत्यपाल जैन, विधायक पंचकूला ज्ञान चंद गुप्ता, विधायक कालका लतिका शर्मा, चंडीगढ़ मेयर आशा जसवाल वरिष्ठ उपमहापौर राजेश बिट्टू, पूर्व वरिष्ठ उप महापौर हीरा नेगी, उपमहापौर अनिल दुबे, एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लो, गृह सचिव अनुराग अग्रवाल, डीसी चंडीगढ़ अजीत बाला, एडीसी चंडीगढ़ राजीव गुप्ता, एसपी चंडीगढ़ रोशन लाल, पूर्व वरिष्ठ उप महापौर देवेश मोदगिल आदि। उन्होंने बताया कि पतांजली योग समिति के द्वारा रोज सवेरे 5:00 बजे योग ध्यान एवं सूर्य नमस्कार करवाया जाएगा । सुबह 9:00 बजे श्री गणेश जी का पूजन श्रृंगार आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा दोपहर 12:00 बजे से भंडारा रोजाना किया जाएगा। 6:00 बजे श्री गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुति जगन्नाथ मंदिर व कार्तिक मंदिर द्वारा व 6:30 बजे भजन संध्या 8:30 बजे भंडारा, 27 अगस्त को 11:30 बजे विशाल रथ यात्रा के साथ गणपति जी को विसर्जन हेतु घगर नदी तक लेकर जाया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment