By 121 News
Chandigarh 24th July:- कायस्थ सभा चंडीगढ़ के द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी की मूर्ति स्थापना के दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आज सुबह से ही चंडीगढ़ के आस पास से श्रद्धालुओ का आना शुरू हो गया था। इसके बाद भगवान् चित्रगुप्त की मूर्ति का विधिवत पूजन के साथ स्थापना किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोचारण, भजन एवं हवन के साथ हुई। मूर्ति स्थापना की विशेष पूजा कायस्थ सभा के अध्यक्ष मनीष निगम और उनकी पत्नी शिखा निगम जी ने यजमान के रूप में करवाई।
इंडस्ट्रियल एरिया फेज दो स्थित शिव मानस मंदिर में इस अवसर पर विश्व कायस्थ परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज सक्सेना जी विशेष रूप से मध्यप्रदेश से चंडीगढ़ में पधारे थे इस समारोह में कायस्थ सभा चंडीगढ़ के कार्यकारणी के अध्यक्ष मनीष निगम, महासचिव संजय श्रीवास्तव , जे पी श्रीवास्तव, बी के श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तव, अंजलि, अलोक श्रीवास्तव, राकेश सिकोरि , चंद्रशेखर , सुधीर श्रीवास्तव, टी पी श्रीवास्तव, एस पी श्रीवास्तव , बिपिन श्रीवास्तव, अतुल भटनागर ,बी के भटनागर ,के डी विधार्थी , अमित वर्मा एवं मीडिया प्रभारी संजीव कुमार समेत परिवार के सभी लोग उपस्थित थे।
आज कायस्थ सभा चंडीगढ़ द्वारा तीज उत्सव मनाया गया जिसमे विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रम जिसमे रंगोली एवं मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और जितने वाले प्रतिभगियों को इनाम भी दिया गया जिसमे रंगोली के लिए ती ममता श्रीवास्तव और मेहँदी के लिए साधना वर्मा को पुरस्कृत किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ सभा ने चंडीगढ़ के आस पास रहने वाले मेघावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया जिसमे अनुष्का , अक्षिता और बासु भटनागर को सम्मानित किया गया।
मूर्ति स्थापना के बाद प्रसाद वितरण और भव्य लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमे काफी श्रद्धालुओ ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment