By 121 News
Chandigarh 05th June:- श्री शिरडी साईसेवा मंडल सेक्टर 26 -ई की ओर से आज ठंडे मीठे जल की छबील,चन्ने-पूरी और हलवा प्रसाद के भंडारे का आयोजन किया गया।जिसका संचालन पूर्णत मंडल की महिलाओं द्वारा किया गया।
छबील और भंडारे के बारे में जानकारी देते हुए मंडल के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि मंडल की ओर से प्रति वर्ष साई संध्या और ठन्डे मीठे जल की छबील लगायी जाती है। उनका मकसद देश की संस्कृति को जीवित रखना है। और समाज को महिलाओं के मान सम्मान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा की उनका मंडल बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के प्रति भी लोगों को जागरूक करने के लिए बचनवद्ध है । आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम सभी भाई-चारे और अपनी संस्कृति को भूल कर इधर उधर के कामो में व्यस्त हो रखे है। हमारा उद्देशय भावी पीढ़ी में भाई चारे औरअपनी संस्कृति को कायम रखना है।
उन्होंने बताया की आज छबील,चन्ने-पूरी और हलवा प्रशाद का भंडारे का आयोजन महिलाओं से करवाने का मकसद समाज में महिलाओं की बराबर की भागेदारी को दर्शाना है ।
No comments:
Post a Comment