By 121 News
Chandigarh 24th August:- ब्लूमिंग डेल पब्लिक स्कूल हरमिलाप नगर, बलटाना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । नन्हे नन्हे बच्चे कृष्ण राधिका व गोपियों के परिधानों में मन को मुग्ध कर रहे थे । ऐसा लगता था कि हम लोग सचमुच वृंदावन धाम पहुंच गए हैं, जहां श्री कृष्ण ने गोपियों के संग रास लीला कर रहे हो। अध्यापकों और छात्रों के सहयोग से कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्कूल के मुख्य अध्यापिका रीना रावत ने सभी बच्चों को इस दिन की बधाई दी।
स्कूल डायरेक्टर विनोद रावत ने श्रीकृष्ण जी की एक छोटी सी घटना सुना कर उनके बारे में बच्चों को बताया । झूले में विराजमान नन्हे गोपाल को सबने झूला झुलाया । श्रीकृष्ण के नटखट स्वभाव संबंधी कई झांकियां दिखाई गई एक गाना " बड़ा नटखट है कृष्ण कंहैया, क्या करें यशोदा मैया" पर सभी ने इतना नृत्य किया के अध्यापकों का मन भी झूम पड़ा उनके पावं भीथिरकने लगे ।
No comments:
Post a Comment