Monday 1 August 2016

एसोसियेशन ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुहैया करवाई स्पेशल बस सर्विस

By 121 News

Chandigarh 01st August:- चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसियेशन ने एसोसियेशन से जुडे उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की विशेष सेवायें ली हैं जो कि किसी घरेलु कारण या फिर शारीरिक कारणों के चलते एसोसियेशन की बैठक में भाग नही ले पाते हैं। यह विशेष बस सेवा ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को बैठक में हिस्सा दिलवाने के लिए उनके द्वार पर पहुंचेगी। और बैठक में हिस्सा लेने के बाद उनके घर तक छोड़ कर आयेगी।

एसोसियेशन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटीयू की इस विशेष सेवा का शुभारंभ आज सुबह सेक्टर 15 की मेन मार्किट में एसोसियेशन के सबसे वरिष्ठ नागरिक दिवान सिंह नागपाल, के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष आई.पी.पुरी, उपाध्यक्ष .सतनाम सिंह रंधावा, सचिव प्रोजेक्ट्स प्रोमिला माहना, सचिव वेलफेयर गुरप्रीत खेहरा, सचिव पब्लिक रिलेशंस एच.एस.बिंद्रा, सचिव आर्गेनाइजेशन एस.पी.मल्होत्रा, सचिव सदस्य रिलेशंस प्रकाश कौर आहलुवालिया, सचिव पब्लिकेशंस इकबाल सिंह ढिल्लों, सचिव हेल्थ बी.एस.मक्कड़, सचिव जनरल बृज सपरा, सचिव फाइनेंस एस.सी.अग्रवाल, सचिव एडिमिनिस्ट्रेशन डी.एस.चौधरी, सचिव इवेंट्स  प्रो..एस.भाटिया भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर एसोसियेशन के प्रेसिडेंट आई.पी.पुरी ने बताया कि एसोसियेशन सदा ही वरिष्ठ नागरिकों की सेवा में अग्रिम भूमिका निभाती रही है और भविष्य में भी उनकी जरूरतों पर कार्य करती जायेगी। उन्होंने बताया कि काफी लम्बें समय से जो भी बैठक एसोसियेशन की होती थी उसमें कम ही वरिष्ठ नागरिक हिस्सा ले पाते थे। जिसका कारण था कि या तो उनको बैठक में छोडने वाला कोई नही होता था या फिर शारीरिक दुर्बलता के कारण वह बैठक में भाग नही ले पाते थे जिनसे उनको काफी निराशा होती थी। विशेष बस सेवा के शुरू हो जाने पर अब सभी वरिष्ठ नागरिक बैठक में भाग ले सकेंगें।

उन्होंने इस सेवा का वरिष्ठ नागरिकों को देने के लिए प्रशासन के सेक्रैटरी ट्रांसपोर्ट श्री के.के. जिंदल, प्रशासन के अतिरिक्त उपायुक्त तथा डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट श्री अमित तलवार तथा सीटीयू ट्रांसपोर्ट के जनरल मैनेजर श्री अमित गुप्ता का इस प्रशंसनीय कार्य के लिये शुक्रिया अदा किया।

आई.पी.पुरी ने बताया कि एसोसियेशन की हर माह दो मीटिंग होती है दूसरे शनिवार तथा अंतिम शनिवार, जिसके लिए बस रूटस निर्धारित किये गये हैं और यह बस एक निर्धारित समय पर वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर के आस पास के स्टॉप से बैठक में शामिल होने के लिए लेकर जायेगी और फिर यही बस उनको उनके स्थान पर पुन: छोड देगी। इसके लिये उन्हें मामुली सा किराया देना होगा। 

 

No comments:

Post a Comment