Tuesday, 12 July 2016

दिगम्बर जैन सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने आई जी पुलिस एवं गृह सचिव से की मुलाकात:स्नैचरों व चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग की:ला एण्ड ऑर्डर भी किया जाए दुरुस्त:कैलाश जैन

By 121 News

Chandigarh 12th July:- चंडीगढ़ के दिगम्बर जैन सोसायटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चंडीगढ़ के आई जी पुलिस एवं गृह सचिव से मुलाकात कर कल हुई स्नैचिंग चोरी की सबसे बड़ी घटना से अवगत कराया और चौरों को पकड़ आए हुए श्रद्धालुओं का सामान लौटने की अपील की उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ जैसे हाईटैक शहर में ला एण्ड ऑर्डर पर उँगली उठ गई है।

दिगम्बर जैन सोसायटी के महासचिव कैलाश जैन के अनुसार चंडीगढ़ में हरियाणा प्रदेश के राजकीय अतिथि क्रांतिकारी राष्ट्रसंत जैन मुनि श्री तरुणसागर जी महाराज का चातुर्मास प्रवेश पर जोर सोर से स्वागत किया जा रहा था | इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आई थी। जहाँ सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस का भी पुख्ता इंतज़ाम किया गया था | लेकिन पुलिस की नाक के नीचे दिन दहाडे जेबकतरों स्नैचरों ने कोहराम मचा दिया। जिससे आम जनता में खौफ का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर चोरी स्नैचिंग की 13 वारदातें बहुत ही दुखद घटना है।  उन्होंने बताया कि सोसायटी के प्रधान नवरत्न जैन के नेतृत्व में, तरूण सागर चातुर्मास कमेटी के प्रधान धर्म बहादुर जैन राजेन्द्र प्रसाद आदि के एक प्रतिनिधि मंडल ने शहर के आई जी पुलिस एवं गृह सचिव से मांग की है कि सभी स्नैचरों चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए एवं श्रद्धालुओं का सामान लौटाया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि भविष्य में भी ला एण्ड ऑर्डर को दुरुस्त किया जाए।

 

No comments:

Post a Comment