By 121 News
Chandigarh 28th June:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही हैं, बावजूद इसके हरियाणा सरकार द्वारा बसों के किराये में 12 प्रतिशत इजाफा करना जनता के साथ ज्यादति है। एक के बाद एक जनविरोधी फैसले थोपकर भाजपा लोगों को खूब अच्छे दिन दिखला रही है। रोडवेज में हो रहा घाटा प्रदेश सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा है। इस घाटे को पूरा करने के लिए दूरदर्शी ठोस योजनाओं की जरूरत है न कि यात्रियों पर भार डालना। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जननायक स्व. चौ. भजनलाल के कांग्रेस शासनकाल में ठोस योजनाओं के बलबूते पर प्रदेश का परिवहन विभाग सुदृढ़ हुआ था। भाजपा सरकार के पास न तो दूरदर्शी सोच हैं और न ही प्रदेश के विकास के लिए ठोस योजनाएं। राज्य में चाहे बिजली विभाग हो या फिर परिवहन विभाग सरकार की लचर कार्यप्रणाली के चलते निरंतर घाटे की ओर जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment