By 121 News
Chandigarh 25th May:- हरियाणा चार्टड एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट एवं मदर टेरेसा साकेत कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी पंचकुला के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कॉलेज आडिटोरियम में 'स्ट्रोक रिहबिलिटेशन' विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन कल 26 मई को होगा। जिसमें दिल्ली के सुप्रसिद्ध बीएलके अस्पताल के फिजियोथैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धर्म पांडे द्वारा कार्यशाला में मौजूद प्रदेश के फिजियोथैरेपी चिकित्सकों एवं छात्रों को लकवा एवं उनके पुनर्वास विषय पर नई तकनीकों के बारे में सिखाया जायेगा। कार्यशाला की अध्यक्षता हरियाणा चाटर्ड एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर.के. मुदगिल एवं मदर टेरेसा साकेत कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी के प्रिंसिपल डॉ. दमनप्रीत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी।
कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल के महासचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि में शामिल होंगे एवं मदर टेरेसा हरियाणा साकेत काऊंसिल के निदेशक डा. आर.एस. पुनिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।
एसोसिएशन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर.के. मुदगिल ने बताया कि आगामी सितम्बर में 24-25 तारीख को प्रदेश में पहली बार फिजियोथैरेपी चिकित्सकों की एक राष्ट्रस्तरीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिससे देश एवं विदेशों से चुनिंदा फिजियोथैरेपी चिकित्सक एवं छात्र भाग लेंगे। इसी कांफ्रेंस के अन्तर्गत सम्पूर्ण हरियाणा के अलग-अलग फिजियोथैरेपी कॉलेज एवं शहरों में भी फिजियोथैरेपी कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा। जिससे की प्रदेश में फिजियोथैरेपी चिकित्सक एवं विद्यार्थी फिजियोथैरेपी चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी नई-नई तकनीकों से अवगत हो सकें।
उसी कड़ी में सबसे पहली कार्यशाला का आयोजन कल पंचकुला के स्थानीय मदर टेरेसा साकेत कॉलेज के ऑडीटोरियम में होगा। हरियाणा चार्टड एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट सदैव ही प्रदेश के फिजियोथैरेपी चिकित्सकों, मरीजों एवं छात्रों के विकास के लिये कार्य करती रही है तथा आगे भी निरन्तर प्रयत्नशील रहेगी।
No comments:
Post a Comment