By 121 News
Chandigarh 05th May:- देश की राजनीति में ठीक 2 वर्ष पहले एक नया अध्याय शुरू हुआ जब देश की जनता ने स्पष्ट एवं पूर्ण बहुमत के साथ नरिंदर मोदी के नेतृत्व में सत्ता सौंप दी। इस सरकार ने इतने अभूतपूर्व तरीके से पूरे जा़ेर-शोर के साथ काम करना शुरू किया जैसा कि देश की स्वतंत्रता के बाद गठित सरकारों केइतिहास में कभी नही हुआ था। प्रधानमंत्री की अगुवाई में सरकार दिन-रात भारत को विश्व गुरू बनाने को प्रयासरत है किन्तु ऐसा लगता है की देश मेंं कुछ तत्वों को यह बात हज़म नही हो रही। इसी के चलते ऐसा माहोल बनाने का प्रयास हो रहा है जिसमें देश के टुक्ड़े करने की बातें हो रही है। यह अत्यन्त विचलित कर देने वाला घटनाक्रम है। इतनी आयु बीत गई है किदेश में कई तरह केघटनाक्रम व उतार-चढ़ाव अभी तक ज़हन में ताज़ा है परन्तु कभी इस प्रकार खुले-आम देश के टुक्ड़े करने वाली बातें कभी नही देखी व सुनी। इस घटना ने मेरे मन को अत्यंत बुरी तरह से मथ डाला है व मैं यह सब देखते हुए महज़ मूक दर्शक बने नही रह सकता व इस लिए मैने कुछ कर गुजऱने का जज्बा जुटाया है । यह कहना है चडीगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधारी लाल जिन्दल का। गिरधारी लाल जिन्दल, जो कि चडीगढ़ प्रदेश भाजपा के चीफ कोऑडिनेेटर सैल्स भी है, ने यहां चडीगढ़ प्रैस क्लब में प्रैस वार्ता के दौरान पत्रकारों से अपने मन की बातें साझां की।
आगे उन्होंने कहा किरोहित बेमुला की घटना को दलित वोट की राजनीति के साथ जोड़ दिया गया, दादरी घटना को मुस्लिम वोट राजनीति के साथ जोड़ दिया गया। ऐसे ही अनेकानेक श्रृंखलाबद्ध घटनाऐं एक केबाद एक हुई जिससे भारत में सुनियोजित ढंग से नकारात्मक्ता का माहोल पेश करने की कोशिशें सामने आई। पंरतु मुझे एसा महसूस हुआ की इस नकारात्मक्ता से लडऩा होगा व इसे सकारात्मक विचारों से परास्त करना होगा तभी देश का माहौल खराब करने व गंदी राजनीति करने वाले तत्वों पर काबू पाया जा सकेगा। उन्होने कहा कि इस सबके लिए आम जनता को जागृत करना होगा। समाज में जो लकीर के फकीर बनकर राजनीतिक पाटियों को वोट देते हैं और यह नहीं देखते कि कौन राष्ट्रवादी विचारधारा को ताकतवर बना रहा है कौन सी पार्टी देश को कमज़ोर करने की वोट राजनीति कर रही है उन लोगों को चेताना होगा।
गिरधारी लाल जिन्दल ने कहा कि हर भारतवासी को राष्ट्र के प्रति प्रधानमंत्री का साथ देना होगा। देश की एकता और अखंडता केलिए हर भारतवासी को पाजि़टिव विचार रखने होगे और हर अच्छे-बुरे की पहचान खुद करनी होगी तभी ही हमारा देश एक शक्तिशाली भारत व विश्व गुरू बन सकेगा।
गिरधारी लाल जिन्दल ने कहा मेरा यह वैचारिक संघर्ष राष्ट्र की सेवा में नकारात्मक्ता से सकारात्मक की ओर चलता रहेगा ओर इसके लिए अपने स्तर पर जनता के बीच जाऊँगा और उन्हे जागरूक करूंगा जिससे किदेश केटुकड़े करने वाली भावना को दावानल बनने से पहले ही रोक दिया जाए। उन्होने कहा कि इसके लिए मेरा पहला कार्यक्रम सैक्टर 20 में 11 मई का शुरू होगा और बाद में समय-समय पर जगह-जगह नुक््कड़ मिटिगों के जरिए चढीगढ़ के वासियों को जागरूककरता रहुंगा। उन्होने मीडिया के महत्व व प्रभाव को भी रेखांकित करते हुए कहा की मीडिया समाज व देश केलिए जो कर सकता वह और कोई उतने प्रभावी तरीके से नही कर सकता। उन्हो मीडिया से अपील की किजो खबर व घटना देश को कमज़ोर करती है वह उसका निष्पक्ष विश्लेषण प्रस्तुत करने का प्रयास करें व नेगेटिव तथा पोज़ेटिव पक्ष सामने रखे जिससे जनता को भले-बुरे के बारे में सही मायने से पता चल सके।
No comments:
Post a Comment