By 121 News
Chandigarh 17th March:- आईआईटी रुड़की अपने वार्षिक टेक्निकल उत्सव एवं भारत के सबसे बड़े तकनीकी उत्सव के चौदहवें एडिशन कोगनिज़न्स 2016 की मेजबानी कर रहा है। कोगनिज़न्स 2015 अत्यधिक सफल था एवं 2016 का उत्सव 18 मार्च से 20 मार्च, 2016 के बीच 3 दिवसीय टेक-उत्सव में देश के सर्वाधिक प्रतिभाशाली मस्तिष्कों को एक मंच पर लाएगा। कोगनिज़न्स 2016 का उद्घाटन माननीय रक्षामंत्री श्री मनोहर पार्रिकर (मुख्य अतिथि) के साथ प्रो. अशोक मिश्रा, चेयरमैन, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी), आईआईटी रुड़की (गेस्ट ऑफ ऑनर) करेंगे। प्रो. प्रदीप्ता बनर्जी, डायरेक्टर, आईआईटी रुड़की 18 मार्च, 2016 को उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
प्रि-ईवेंट का संबोधन प्रो. प्रदीप्ता बनर्जी, डायरेक्टर, आईआईटी रुड़की के द्वारा दिया गया, जिसमें मीडिया को कोगनिज़न्स 2016 के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर प्रो. बनर्जी ने कहा, ''आईआईटी रुड़की विश्व में सर्वश्रेष्ठ तकनीकी और एकेडेमिक संस्थानों में है। हमारा टेक्नॉलॉजी फेस्ट कोगनिज़न्स हमारे विद्यार्थियों का इनोवेटिव एवं तकनीकी दिमाग प्रदर्शित करने का एक प्रयास है। यह फेस्टिवल विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीक के विकास की दिशा में प्रेरित करने के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।''
अनावरण ईवेंट एवं वॉकेथॉनः अनावरण ईवेंट 6 मार्च, 2016 को सीनेट हॉल में आयोजित हुई, जिसमें डॉ. रिचर्ड स्टॉलमैन ने मुख्य भाषण दिया। वो फादर ऑफ फ्री/ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर मूवमेंट (एफओएसएसएम) कहे जाते हैं एवं 1985 में स्थापित हुए फ्री सॉफ्टवेयर फाउंडेशन के संस्थापक हैं। उन्होंने एक सिद्धांतवाक्य द्वारा बताया, ''मेरे लिए खड़े मत हो, स्वतंत्रता के लिए खड़े हो।''
इसके बाद 12 मार्च, 2016 को एक वॉकेथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें कोगनिज़न्स 2016 के द्वारा चलाए गए अभियानों जैसे डिजिटल इंडिया कैम्पेन, एक्सेसिबल इंडिया कैम्पेन एवं फूड सिक्योरिटी कैम्पेन के प्रति दृढ़ता का प्रदर्शन किया गया।
वॉकेथॉन में आईआईटियंस ने इंटरनेशनल ईयर ऑफ पल्सेस 2016 मे बताई गई पल्स प्लेज़ के लिए सबसे बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रअपना नाम दर्ज कराया। इस साल यूएन ने फलियों के फायदे बताने के लिए 'सतत भविष्य के लिए पोषक बीज' नारे के साथ इंटरनेशनल ईयर ऑफ पल्सेस का लॉन्च किया। कोगनिज़न्स 2016 में रुड़की आईआईटी के योग्य एवं जिम्मेदार युवाओं के द्वारा पल्स प्लेज़ ने इस संदेश को आगे बढ़ाया।
18 मार्च से 20 मार्च, 2016 तक कोगनिज़न्स 2016 में 180 श्रेणियों, जैसे प्रोफेशनल वर्कशॉप्स, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, ऑनलाईन ईवेंट्स एवं लार्ज स्केल टेक्निकल, मैनेजमेंट और पॉलिसी-मेकिंग ईवेंट्स की श्रेणियों में कई ईवेंट आयोजित होंगी। इसमें पूरे विश्व के 1600 से अधिक टेक्निकल और मैनेजमेंट संस्थान हिस्सा लेंगे और लगभग 200,000 विद्यार्थियों, प्रोफेसरों एवं एक्जि़क्यूटिव्स तक पहुंचेंगे। इसमें 300 से अधिक कॉर्पोरेट हाउस हिस्सा लेंगे।
No comments:
Post a Comment