By 121 News
Chandigarh 04th January:- सैक्रड सोल्स स्कूल में दस दिवसीय विंटर कैंप स्नो फ्लेक्स बडे ही उत्साह के साथ संपंन हो गया। स्कूल परिसर में आयोजित इस कैंप में विभिन्न एक्टिविटीज़ में स्कूल विद्याथियों व बाहर स्कूली विद्याथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने हुनर का कौशल दिखाया। इसके साथ ही विद्यार्थियों व अध्यापकगणों नें नववर्ष के अवसर पर केक काटकर नववर्ष मनाया गया।
विद्यार्थियों के लिए इस दौरान विभिन्न आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग प्रतियोगिताए जिनमें स्टोन पेंटिंग, विभिन्न पक्षियों व जानवरों के क्ले स्कल्चर आदि शामिल थे, आयोजित करवाया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों में पर्सनल डिवेलपमैंट, म्यूजिक,डांस एवं थियेटर पर जैसी गतिविधियों पर अधिक ध्यान कें द्रित किया गया था। विद्यार्थियों को चार्ली चैपलिन की मूवी भी दिखाई गई जिसका विद्यार्थियों ने खूब आनंद उठाया। इतना ही नही कैंप के अंतिम दिन माताओं के लिए एक आकर्षित सेशन का आयोजन भी किया गया जिसमें उनके साथ तंबोला व अन्य रोमांचिक खेल इत्यादि खेले गये। जिसमें माताओं ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया।
कैंप के समापन पर स्कूल की प्रिंसीपल मनबीर बराड़ ने विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
No comments:
Post a Comment