Monday 4 January 2016

Sant Nirankari Mission Organizes Vishal Satsang at Sant Nirankari Satsang Bhawan

By 121 News

Chandigarh 04th January:- सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 30 में हुए विशाल सत्संग में हजारों संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए  दिल्ली से आये हुए संत निरंकारी मंडल के केन्दरीय प्रचारक महात्मा डॉक्टर राकेश जोशी जी ने अपने प्रवचनों मे फरमाया की जैसे जैसे हम संत महात्मा जनो का संग करते है, हम प्रभु परमात्मा के नजदीक होते चले जाते है और मुक्ति का रास्ता आसान होता चला जाता है जैसे पानी चाहे पाइप से बाहर निकल रहा होता है लेकिन पाइप फिर भी पानी के प्रभाव से ठंडा होता है ठीक उसी तरह प्रभु प्रिय भक्तो के प्रभाव से आदमी का व्यक्तित्व अध्यात्मिक रोशनी से जागृत हो जाता है उन्होंने आगे कहा की जीवन में आनंद तभी सकता है जब हम निरंकार प्रभु का ज्ञान प्राप्त करके भक्ति आरंभ करते हैं I डॉक्टर राकेश जोशी जी ने आगे कहा कि परमात्मा की जानकारी के बाद ही वास्तविक भक्ति आरम्भ होती है इस समय संसार में परमात्मा की जानकारी निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा कराई जा रही है तो आत्मा जो के  परमात्मा का एक अंश है और चौरासी लाख जोनि का चक्र लगा रही थी को मुक्ति मिल जाती है

इससे पूर्व चंडीगढ के जोनल इंचार्ज डॉ बी एस चीमा जी ने  महात्मा जोशी  जी के गले मे दुपट्टा डाल कर उनका स्वागत किया डॉ बी एस चीमा  जी ने जोशी जी और स्थानीय संगत का धन्यवाद करते हुए कहा की  आज सत्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज परमात्मा के ज्ञान के माध्यम से जन मानस को आपसी भाईचारा और प्यार से रहने की जांच सीखा रहे है स्थानीय संयोजक मोहिन्दर सिंह जी ने भी इस अवसर पर आशीर्वाद लिया

 

No comments:

Post a Comment