Saturday 2 January 2016

Green Castle School Organizes Winter Camp

By 121 News

Chandigarh 02nd January:- ग्रीन कैसल स्कूल सेक्टर 47 में विंटर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने खुब मौज मस्ती कर इस कैंप में आनंद उठाया। विद्याथियों ने इस विंटर कैंप में म्यूजिक चेयर, अंताकक्षरी, जैसी विभिन्न खेलों में बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा विद्यार्थियों को शिष्टाचार, आत्म निर्भर, पारिवारिक मूल्यों की भावना, सेल्फ कॉपोरेशन के गुरों को सिखाया गया। कैंप के दौरान स्कूली विद्यार्थियों को प्रिंसीपल तथा अन्य अध्यापकों की देख रेख में माता मनसा देवी तथा गुरूद्वारा नानकसर को दिखाने तथा इसके बारें में अधिक जानकारी बताने के लिए ले जाया गया। इस दौरान उनकों संत बाबा गुरूदेव सिंह जी ने उनकों गुरूद्वारे की महत्ता को बताया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कीर्तन में भी सम्मिलित हुए और प्रसाद ग्रहण कर स्कूल में वापिस पहुंचे। 

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राजेश कपूर ने कहा कि स्कूल सदा से ही बच्चों में रचनात्मक अभिव्यक्त करने तथा उनको प्रोत्साहित करने में अपने पर दृढ़ता से विश्वास रखता है।

 

No comments:

Post a Comment