Wednesday, 16 December 2015

SC Commission Issues Notice to DGP and Principal Secretary Home Punjab to Appear Before Commission on Dec 17

By 121 News

Chandigarh 16th December:-  अबोहर में दो युवकों के हाथ-पांव काट दिए जाने के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ( एससी आयोगके उपाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार वेरका ने पंजाब के प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम तथा डीजीपी पंजाब को नोटिस जारी कर 17 दिसंबर वीरवार को सुबह 10 बजे चंडीगढ़ के यू टी गेस्ट हाउस में तलब किया है। इससे पहले आयोग ने उक्त अधिकारीयों को दिल्ली हेडक्वार्टर तलब किया था लेकिन अब आयोग ने इस मामले की सुनवाई चंडीगढ़ में ही करने का फैसला किया है। ये जानकारी आज डॉक्टर राजकुमार वेरका ने प्रेस नोट जारी करके दी है। 

गौरतलब है कि दोनों युवक भीम और गुरजंट उर्फ जंटा, शिवलाल डोडा के शराब कारोबार से जुड़े थे। कुछ समय पहले वहीं के एक दूसरे शराब कारोबारी गुट के साथ उनकी रंजिश हो गई। शुक्रवार को भीम और जंटा के विरोधी गुट ने उन्हें समझौते के लिए डोडा के फार्महाउस पर बुलाया। समझौता किस बात के लिए था, इसका खुलासा घायल जंटा के होश में आने के बाद ही पता चल पाएगा। जैसे ही भीम जंटा फॉर्महाउस पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया। फिर भीम के दोनों हाथ और दोनों पांव काट दिए। जबकि जंटा का एक पांव और एक हाथ काटा। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। 

 

No comments:

Post a Comment