By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 21st April:-- मोबाइल आज हर किसी की ज़रुरत बन गया है। कोई
व्यापारी हो या विद्यार्थी इसके बिना वह अपनी दिनचर्या की कल्पना भी नहीं
कर सकता। विश्व में सर्वाधिक मोबाइल उपभोगता भारत में ही हैं। मोबाइल
इंडस्ट्री के क्षेत्र में भविष्य को स्वर्णिम देखते हुए लैंडमार्क ग्लोबल
ग्रुप द्वारा "इमेज" मोबाइल रेंज और दुसरे कई गैजेट्स आज चंडीगढ़ प्रेस
क्लब में लांच किये गए। इस अवसर पर लैंडमार्क ग्लोबल ग्रुप के एम डी
गगनदीप सिंह लेहरी के इलावा गुरप्रीत घुघी ,अशोक मस्ती , फ़िरोज़ खान
,अमरजीत बाई और बी एन शर्मा मौजूद थे। मोबाइल की रेंज 2600 से लेकर 17000
तक है और दुसरे गैजेट्स जिनमे पैन ड्राइव्स ,पावर फैक्ट्री और टेलीफोन
सेट आदि शामिल हैं।
लैंडमार्क ग्लोबल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर गगनदीप सिंह लेहरी ने इमेज
प्रोडक्ट्स की जानकारी देते हुए बताया के हमारे प्रडक्ट्स हांगकांग में
तैयार होते हैं और इसके लिए हमने 200 सर्विस स्टेशन पहले ही पूरे देश
में खोल दिए हैं ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो। अभी पंजाब के बड़े
शहरों में प्रोडक्ट्स लांच किये हैं और धीरे-धीरे पूरे देश में इसको लांच
करेंगें।
No comments:
Post a Comment