By 121 News Reporter
Mohali 22nd February:-- मरीज़ों के लिए नर्स भगवान का रूप होती है और सही देखभाल से ही मरीज़ आधा ठेक हो जाता है। नर्सिंग के प्रोफेशन में कई कमियां पायी जा रहीं हैं जिका सुधार करना आवश्यक है। इन्ही सुधारों के बारे में चर्चा करने के लिए और नर्सिंग के पेशे की तरफ लड़कियों का ध्यान केंद्रित करने के लिए आज छह राज्यों के एम् एस सी और बी एस सी नर्सों का एक सेमिनार मोहाली के रतन कालेज में करवाया गया जिसके मख्य अतिथि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाक्टर शविंदर सिंह गिल थे। इस अवसर पर छह राज्यों से आयीं 40 विद्यार्थियों ने अपनी नर्सिंग थीसिस पेश की और" नर्सिंग ट्रेंड्स इन इंडिया" सेमिनार में हिस्सा लिया। इस अवसर पर नर्सिंग पर आधारित पोस्टर कम्पीटिशन बी कराया गया। उनके साथ रतन ग्रुप आफ कॉलेजेस की प्रिंसिपल इंदरजीत वालिया भी मौजूद थी ।
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डाक्टर शविंदर सिंह गिल ने बताया के नर्सिंग का पेशा एक पवित्र पेशा है जिसमे भारत में काफी सुधार के ज़रुरत है। हालाकि पंजाब में नर्सिंग का स्तर बाकी राज्यों से कहीं बेहतर है ,पर अभी भी इसमें सुधार होना आवश्यक है। आज के सेमिनार में नर्सिंग के पेशे को आ रही मुश्किलें और इस पेशे में सुधार करने पर चर्चा की जायेगी। अब नर्सिंग मैनें एस से उर बी एस सी लडकियां भी दाखिला ले रहीं हैं।
वहीँ नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल ज्योति ने बताया के आज के सेमिनार में पजाब , हरियाणा , हिमाचल , दिल्ली ,महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर से नर्सिंग से जुड़े तकरीबन 600 लडकियां हिस्सा ले रही हैं और 40विद्यार्थी अपनी थीसिस पेश कर रहे हैं।
इसमें कोई शक नहीं के नर्सों को सरकारी हॉस्पिटलों में अच्छा पैक़ेज मिलता है पर सरकारी नौकरियां निक़लती ही कितना हैं ? प्राइवेट हॉस्पिटलों में नर्सों का पूरा शोषण हो रहा है और बहुत ही कम पैसों में उनसे काम करवाया जाता है। सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए तभी इस पेशे में लड़कियों का रुझान पैदा होगा।
No comments:
Post a Comment