By 121 News Reporter
Chandigarh 11th February:---- डाक्टर बलबीर सिंह संधु एजुकेशनल ऐंड सोशल वेलफेयर सोसायटी और मुम्बई के सिंगर और सामाजिक कार्यकर्ता संदीप वड़ैच ने एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसमे युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए देशप्रेम का पाठ पढ़ाया जाएगा और आर्मी के उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने देश के लिए कुर्बानिया दी हैं। इसके साथ ही युवाओं को आर्मी ज्वायन करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इस उद्देश्य को "मिशन टाइगर"का नाम दिया गया है। आज चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में इसी मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यक्रमों की रूपरेखा बतायी गयी।
इस मिशन के जन्मदाता संदीप वड़ैच ने बताया के आज का युवा नशे की लत में घिरा हुआ है और उसे देशप्रेम और अपने स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है। देश के युवाओं को सेहतमंद बनाना , उनमे देशप्रेम का जज़बा पैदा करना और उन्हें फ़ौज में भर्ती होने के लिए प्रेरित करके एक चीते की तरह बनाना ही मिशन टाइगर का उद्देश्य है। इसी सिलसिले में 12 फरवरी को चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में एक म्यूज़िकल कार्यक्रम पेश किया जा रहा है जिसमे लेफिनेंट जनरल (रिटायर्ड) वी एस टोंक PVSM,AVSM FORMER DEPUTY CHIEF OF THE ARMY STAFF मुख्य मेहमान होंगें और इस अवसर पर देश के लिए कुछ ख़ास करने वाले फौजियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर युवा भी मौजूद होंगें और उन्हें नशे छोड़ कर आर्मी में भर्ती होकर देशसेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment