By 121 News Reporter
Mohali 10th February:-- पंजाब के समूह कम्प्यूटर टीचर आज एक दिन की सामूहिक छुट्टी लेकर अपनी मांगों के समर्थन के लिए मोहाली शिक्षा बोर्ड के कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। उनकी प्रमुख मांग पंजाब सरकार द्वारा किये गये वादे के अनुसार उन्हें पंजाब शिक्षा विभाग में शामिल गिना जाए और उन्हें वादे के अनुसार पक्का किया जाए। कम्प्यूटर टीचर्स यूनियन पंजाब के बैनर के अंतर्गत पंजाब के सभी ज़िलों के कम्प्यूटर टीचर्स ने यह धमकी भी दी के यदि पंजाब सरकार ने अपना वायदा ना निभाया तो वह भूख-हड़ताल करेंगें।
लुधियाना से आये यूनियन लीडर तजिंदरप्रीत सिंह ने बताया के पंजाब सरकार ने हमे पक्के करने के आदेश जारी कर दिए थे पर टेन साल बीतने के बाद भी इस पर कोई अमल नहीं हुआ। मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन मिलने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब हम अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसी भी हद तक जायेंगें और अपना रोष व्यक्त करेंगें।
वहीँ यूनियन के पंजाब प्रधान गुरविंदर सिंह ने बताया के जुलाई 2011 में पंजाब सरकार ने हमारी मांगें मान ली थीं और हमे शिक्षा विभाग के अंतर्गत लाने और पक्का करने के आदेश भी जारी हो गये थे पर अब तकरीबन तीन साल बीतने के बाद भी इन आदेशों को अमली जामा नहीं पहनाया गया और पंजाब सररकार अपने द्वारा किये वाडे से मुकर रही है। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गयी तो हम भूख-हड़ताल भी करेंगें और आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब सरकार को इस वादाखिलाफी का अंजाम भुगता पद सकता है।
लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और सभी अपनी मांगें मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं। पर इन हड़तालों से आम पब्लिक को कितनी परेशानी हो रही है , इसका अंदाज़ा ना तो सरकारों को है और ना ही हड़तालें करने वालों को।
No comments:
Post a Comment