By 121 News Reporter
Chandigarh 09th February:---- इनेलो ने प्रदेश भर में मंगलवार 11 फरवरी से राज्यव्यापी डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान छेडऩे का निर्णय लिया है। इस जनसंपर्क अभियान के लिए प्रदेश के सभी 90 हलकों के लिए इनेलो की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हलका प्रभारी नियुक्त किया गया है। 15 दिनों तक चलने वाले इस जनसंपर्क अभियान के अंतगर्त इनेलो नेता हर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव, कस्बे व वार्ड में जाकर प्रदेश के हर मतदाता से संपर्क कर उन्हें कांग्रेस व सीबीआई द्वारा साजिश रचकर इनेलो नेताओं को जेल भिजवाने के षडयंत्र का पर्दाफाश करने के अलावा हुड्डा सरकार के घपलों-घोटालों व भ्रष्टाचार को उजागर करने, सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों से अवगत करवाने और इनेलो की जनहित की नीतियों को आम लोगों तक लिखित सामग्री के साथ-साथ मौखिक रूप से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का काम करेंगे। इनेलो के जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में इस पूरे जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक होंगे और हलका प्रभारियों के नेतृत्व में यह पूरा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। यह फैसला इनेलो विधायक दल व पार्टी के नवनियुक्त हलका प्रभारियों की दिल्ली में हुई एक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं ऐलनाबाद के विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने की।
No comments:
Post a Comment