By 121 News Reporter
Chandigarh 17th January: -- दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सफलता के बाद सभी राजनैतिक पार्टियों ने लोगों से जुड़ने के अलग-अलग ढंग अपनाने शुरू कर दिए हैं। लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और कोई भी राजनैतिक पार्टी लोगों तक पहुँचने का कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ना चाहतीं। आज चंडीगढ़ के प्रेस कल्ब में "टीम मोदी" नाम की संस्था ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके नरेंदर मोदी को अपना आने वाला प्रधान मंत्री घोषित किया। इस संस्था के इस समय 10000 के करीब सदस्य कहे जा रहे हैं और यह चंडीगढ़ के बाहर दुसरे प्रदेशों में भी अपनी इस संस्था के सदस्य बनाने का काम भी शुरू कर चुके हैं। इस संस्था का दावा है के यह किसी भी राजनैतिक पार्टी से नहीं जुडी हुई है।
पत्रकारवार्ता में बोलते हुए टीम मोदी के सदस्य गुरतेज पन्नू ने बताया के हमारी संस्था किसी भी राजनैतिक पार्टी से जुडी नहीं है पर हमने मोदी की दूरदर्शिता और सोच से प्रभावित हो कर युवाओं की एक टीम तैयार कर रही है जो नरेंदर मोदी को इस देश का भावी प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट कर रही है। बी जे पी ने एक हेल्पलाइन सेवा शुरू की थी जो फलाप हो चुकी है। हमने इसी तरह की एक हेल्पलाइन शुरू की है ताकि लोग हमसे जुड़ सकें। हमारे दस हज़ार सदस्य चंडीगढ़ में ही बन चुके हैं और हम दुसरे राज्यों में भी अपनी संस्था को लेकर जा रहे हैं। हम कालेजो और यूनिवर्सिटी के छात्रों के पास जा कर उन्हें मोदी का समर्थन करने का अनुरोध कर रहे हैं।
हालाकि यह संस्था साफ़ तौर पर एलान कर रही है के वह किसी राजनैतिक पार्टी से नहीं जुडी हुई है पर राष्ट्रीय सवयम सेवक के चंडीगढ़ प्रभारी सुरिंदर चौहान की मंच पर उपस्थिति यह प्रमाणित कर रही है के यह बी जे पी द्वारा ही युवा ब्रिगेड तैयार किया जा रहा है जो ज़मीनी स्तर से लोगों के साथ जुड़ कर आने वाले लोकसभा चुनावों में उनको लाभ पहुंचा सकता है।
No comments:
Post a Comment