By 121 News Reporter
Chandigarh 30th January:---- चोरों के हौंसले चंडीगढ़ में इतने बुलंद हो चुके हैं के वह भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी वारदात करने से नहीं झिझकते। आज तड़के रामदरबार फेस एक में पी एन बी के ऐ टी एम् को तोड़ कर चोर उसका कैश ले उड़े। इस ऐ टी एम् पर शुरू से ही कोई गार्ड तैनात नहीं है। चोरी का पता चलते होई पुलिस मौके पर पहुँच गयी और तहकीकात शुरू कर दी है। चोरों ने वारदात करते समय ऐ टी एम् में लगे हुए सी सी टी वी कैमरे पर कागज़ लगा दिया था।
पंजाब नैशनल बैंक के ऐ टी एम् के साथ सटे हुए दुकानदार ने बताया के रात 11 बजे तक सब ठीक-ठाक था पर जब मैं सुबह 7-30 बजे मैंने अपनी दूकान खोली तो ऐ टी एम् का शटर आधा खुला था और लाइटें बंद थीं। शक होने पर 100 नम्बर पर फोन किया तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच गयी। ऐ टी एम् की मशीन टूटी हुई थी। कैमरे पर कोई कागज़ लिपटा हुआ था। इस ऐ टी एम् के शुरू होने के बाद आज तक इस पर कोई सिक्योरटी गार्ड नहीं देखा गया।
पूरे भीड़-भाड़ वाले इलाके में ऐ टी एम् का टूटना वाकई आश्चर्य की बात है। हरियाणा सरकार ने पंचकूला के कई ऐ टी एम् इस कारण सील कर दिए गये हैं ,क्योंकि वहाँ कोई सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं थे। पता नहीं चंडीगढ़ प्रशासन कब जागेगा और चोरों को लूटने का आमंत्रण देता रहेगा।
No comments:
Post a Comment