Friday, 10 January 2014

तीनों युवकों ने ऑटो चालक पर दागी गोली, लेकिन विरोध करने पर उनके साथी के सिर पर लगी गोली:मौके से उसके दो साथी हुए फरार , दोनों के पास थी बंदुक

By 121 News Reporter

Chandigarh 10th January: चंडीगढ़ में एक ऑटो चालक पर तीन युवकों ने मामूली बात को लेकर ऑयर मंडी चौंक के पास एक ऑटो पर गोली दागदी , लेकिन ऑटो चालक की बहादुरी के चलते उसकी जान तो बच गई लेकिन उन युवकों के एक साथी के सिर पर जा लगी। जिसके चलते उसके दोनों साथी मौंके से फरार हो गए। वहीं घायल युवक जिंदगी और मौत से पीजीआई में जूज रहा है। फिलहाल थाना पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घायल युवक की पहचान मुजफरनगर निवासी नुकल बताई है। पुलिस उसके सेल फोन के जारिए से दोनों युवकों की तलाश कर रही है। थाना-31 की पुलिस ने उस ऑटो को भी कब्जे में ले लिया है। जिसमें यह वारदात घटी थी।

क्या कहना है ऑटो चालक का : बुडैल निवासी ऑटो चालक विजय कुमार ने बताया कि वह ऑटो चलाने का काम करता है। देररात वह सैक्टर-20 स्थित गुरूदवारा चौंक से गुजर रहा था। तभी तीन युवकों ने उसका ऑटो रोकर रेलवेस्टेशन जाने के लिए। इसके बदले में उसने 80 रूपए मांगे, लेकिन तीनों से 70 रूपए देने के लिए

ऑटो रूकवाते ही मारने लगे तीनों युवक : विजय का कहना है कि तीनों ऑटो में बैठ गए और जैसे ही वह ऑयर मंडी चौैंक पर पहुंचे तो उन्होंने ऑटो को रूकवाया और पीछे से पकड़ कर खिंच लिया। जिसके बाद तीनों मारपीट करने लगे। उसने बताया कि दो युवक उसके अगल बगल में बौठ गए। जबकी एक युवक उसके सामने बैठ गया।

दो युवकों ने तांन दी बंदुक : विजय ने कहना है कि इतने में दोनों युवकों ने बंदुक तान दी, साथ में बैठे एक युवक ने फॉयर किया लेकिन वह चला नहीं, जबकी दुसरे युवक ने उसपर फिर फॉयर किया लेकिन उसने विरोध किया तो गोली उसके लगने की बजाए सामने बैठे तीसरे युवक के लग गई। यह देख दोनों युवक मौके से फरार हो गए

भाग कर दी पुलिस विभाग को सूचना : उसके बाद उसने इसकी सूचना ट्रिब्यून चौंक पर खड़े पुलिस कर्मीयों को देदी। उसका कहना है कि दो युवकों के पास बंदुक थी। उसे नहीं पता उसके साथ क्यों झगड़ा करने लगे और उसे क्यों मारना चाहते है। जबकी विरोध करते समय वह गोली उसके हाथ को छुकर निकली थी।

युवकों ने ऑटो चालक पर तानी गोली : डीएसपी सुरजीत सिंह मलिक का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि ऑयर मंडी चौंक पर कोई लड़ाई झगड़ा हुआ है। लेकिन मौकाए वारदात पर पहुंचे तो बुडैल निवासी विजय कुमार ने बताया कि तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट करने लगे , लेकिन दो युवकों के पास बंदुक थी जिसके चलते उसने बंदुक तान कर उस पर फॉयर करने लगा तो उसने विरोध किया , जिसके चलते वह गोली सामने बैठे युवक के लग गई। जिसके बाद दो युवक मौके से फरार हो गए और एक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया

पीजीआई चल रहा है उपचार : सुरजीत सिंह मलिक का कहना है कि घायल को पहले उसे सैक्टर-32 मैडिकल कॉलेज में लाया गया लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया घायल युवक की पहचान मुजफरनगर निवासी नुकुल के रूप में हुई है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल आॉटो चालक विजय कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घायल युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। जल्द ही अन्य साथियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

 

 

No comments:

Post a Comment