Thursday, 23 January 2014

इनेलो ने रामकिशन फौजी को एफआईआर दर्ज करने व उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की

By 121 News Reporter

Chandigarh 23rd January:-- इनैलो द्वारा सीएलयू सीडी कांड में मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी को बर्खास्त करने की मांग को तेज कर दिया है। लोकायुक्त जस्टिस प्रीतम पाल द्वारा रामकिशन फौजी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए हरियाणा सरकार को सिफारिश के बाद से हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और विपक्षी दलों को बैठे-बिठाए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए मुद्दा हाथ लग गया है। इनैलो विधायकों द्वारा चंडीगढ़ में प्रैस वार्ता कर मुख्यमंत्री से रामकिशन फौजी को हटाने की मांग की है। इनैलो विधायकों ने रामकिशन फौजी को बचाने के सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस मामले में लीपापोती कर रही है। इनैलो विधायक रामपाल माजरा ने कहा है कि अगर सरकार फौजी को नहीं हटाएगी तो इनैलो मजबूरन सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि रामकिशन फौजी को हटवाने और गिरफ्तार करवाने के लिए उनकी पार्टी द्वारा लोकायुक्त को शिकायत भी दी जाएगी। इनैलो द्वारा कहा गया कि रामकिशन फौजी को हटवाने के लिए चाहे कानून का सहारा लेना पड़े, चाहे विधानसभा में लड़ाई लड़नी पड़े वे हर हाल में फौजी को हटवाने का प्रयास करेंगे।

इनैलो विधायक रामपाल माजरा ने कहा कि वर्तमान सरकार में सीएलयू के नाम बहुत बड़े घोटाले किये गये हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीनों को उद्योग के नाम पर कोडि़यों के दामों पर हड़पा गया है, इसलिए सीएलयू के सभी मामलों की जांच सीटिंग जज से करवाई जाए। रामकिशन फौजी सीएलयू सीडी कांड में इनैलो विधायक रामपाल माजरा ने कहा कि लोकायुक्त की गरिमा को देखते हुए सरकार को अब तक मामला दर्ज करके रामकिशन फौजी को हटा देना चाहिए था लेकिन सरकार द्वारा मामले की लीपापोती करके रामकिशन फौजी को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रामकिशन फौजी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य में कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल पर इनैलो ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें जायज हैं और उनकी पार्टी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करती है। इनैलो विधायक रामपाल माजरा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखने में बिल्कुल फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हालांकि कर्मचारी यूनियनों को दो फाड़ करने का काम तो कर दिया लेकिन राज्य में हड़ताल पर अंकुश लगाने में बिल्कुल नाकाम साबित हुई है। राज्यसभा सांसद के लिए इनैलो विधायक रामपाल माजरा ने कहा है कि उनकी पार्टी हमेशा की तरह राज्यसभा में योग्य, कुशल शिक्षित उम्मीदवार को राज्यसभा में भेजेगी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा का इनैलो का उम्मीदवार कौन होगा इस बारे में अंतिम निर्णय इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चैटाला ही लेंगे।

 

No comments:

Post a Comment