By 121 News Reporter
Chandigarh 15th January: -- ट्राईसिटी में आए दिन महिलओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं पुलिस भी इन मामलों को रोकने में असर्मथ नजर आ रही है। ऐसी ही वाकय चंडीगढ़ स्थित सैक्टर-39 थाना क्षेत्र में लगने वाले गांव डड्डूमाजरा में घटी । वाकय में इसी क्षेत्र के व्यक्ति ने सरकारी संस्थान की महिला केयरटेकर और उसकी बेटी के साथ हाथाई कर घायल कर दिया । हैरानी तो तब हो गई , जब शिकायतकर्ता महिला की सुनवाई थाने में भी नहीं हुई । जिसके बाद सभी स्थानिय लोग एकत्र होकर डीएसपी दफ्तर के बाहर रोष प्रगट किया। जिसके बाद डीएसपी ने कारवाई करने का अश्वासन दिया। फिलहाल पुलिस के किसी भी अधिकारी ने कैमरे के आगे कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया।
गांव डड्डूमाजरा निवासी केयरटेकर निर्मला देवी ने बताया कि वह उसके घर के पास कुछ युवक पत्थर मार रहे थे। जिसका उसने विरोध किया , वहीं के एक युवक ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी , इतने में उस युवक के पिता शोकी बॉक्सर नामक व्यक्ति ने भी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी , निर्मला ने बताया कि उसकी 9वीं कक्षा में पढऩे वाली छोटी बेटी ने बिच बचाव किया तो उसके साथ भी हाथाई शुरू कर दी , इतना ही नहीं उसके पती प्रितम के साथ भी मारपीट की , आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके खिलाफ कोई भी कानूनी कारवाई न करके उन्हें डराते धमकाते रही ।
केयरटेकर निर्मला देवी की छोटी बेटी भावना ने बताया कि उसने अपनी मां को पिटते देखा तो उसने बीच बचाव करना चाहा , लेकिन दोनों बाप बेटे ने उसके साथ भी मारपीट की , इतना ही नहीं उसके पिता के साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी , हमने पुलिस को भी शिकायत दी ,लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई न करके उनके साथ ही बदसलुकी करते रहे ।
हैरानी की बात यह है कि अगर इसी तरह से महिलओं के साथ हाथापाई और छेड़छाड़़ होती रही , तो वो दिन दूर नहीं जब महिलएं अपने घर में भई सुरक्षित नहीं रहेंगी । इन वारदातों को रोकने के लिए पुलिस को कड़े कदम और ठोस कारवाई करनी होगी।
No comments:
Post a Comment