By 121 News Reporter
Chandigarh 21st December:---- बाबा रामदेव ने कांग्रेस शासन को कोसते हुए नरेंदर मोदी को देश का अगला प्रधान मंत्री बताया और एलान किया के वह दिल्ली में 23 मार्च को अपने समर्थकों के साथ नरेंदर मोदी के हक़ में विशाल रैली करेंगे। उन्होंने प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह पर अपने पद की गरिमा को कायम ना रख पाने का भी आरोप लगाया और राहुल गांधी को नरेंदर मोदी के आगे बौना बताया। आज बाबा रामदेव चंडीगढ़ में थे और उन्होंने यहाँ पत्रकारवार्ता की।
केज़रीवाल और अन्ना हज़ारे की लड़ाई को बाबा रामदेव ने दुर्भागयपूर्ण बताया। चंडीगढ़ में नाबालिग लड़की के साथ पुलिस करमचारियों द्वारा किये गये गैंग-रेप की निंदा करते हुए उन्हें जल्दी से जल्दी फांसी की सज़ा दिलाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा के 1 मार्च से जनजागरण पूरे देशमें 10 करोड़ समर्थकों के साथ करेंगे। बाबा राम देव ने अपने चिर- परिचित अंदाज़ में बोलते हुए प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा के कोयला घोटाले के बाद भी अपने पद पर बने रहकर मनमोहन सिंह ने अपने पद की गरिमा को खो दिया है। चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस को अभी भी अक्ल नहीं आयी। गांधी और नेहरू परिवार ने देश को लूटा है। बाबा ने कहा के नरेंदर मोदी हिमालय पर्वत है और राहुल गांधी उसके सामने बौना। केज़रीवाल और अन्ना हज़ारे की खींचातानी पर टिप्प्णी करते हुए बाबा ने कहा के यह गुरु चेले की लड़ाई है और बहुत दुर्भागयपूर्ण है। जम्मू-कश्मीर पर बोलते हुए बाबा ने वहाँ के साम्रदायिक मसलों को राजनीति से प्रेरित बताया। समलैंगिगता पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने इस बात पर हैरानी परगट की के आखिर सोनिया गांधी और राहुल गांधी समलैगिगकों का पक्ष ले कर कहना क्या चाहते हैं। बाबा रामदेव ने बताया के 23 मार्च को दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ मोदी के हक़ में रैली करेंगे और लोगों को बताएंगे के मोदी ही देश का सच्चा हितैषी है। इसके इलावा देश के सभी हिस्सों में अपने 10 करोड़ समर्थकों के साथ घर-घर जा कर जन-जागरण अभियान चलाएंगे और लोगों को सत्ता परिवर्तन के बारे में जागरूक करेंगे।
No comments:
Post a Comment