By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 10th October: --- चंडीगढ़ नगर निगम के लिए आए दिन दिक्कतें बढ़ती जा रही है। जिसके चलते आए दिन कोई न कोई नगर निगम व ठेकेदारों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते रहते है। ऐसे ही ठेकेदारी के पास काम कर रहे हेल्परों ने ठेकेदार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। यहां तक की उनका कहना है कि न कोई छुट्टी, न कोई इलाज , न ही काम के पूरे कर्मी , न ही दिया जा रहा डी.सी रेट अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह अपना रोष प्रदर्शन जारी रखेंगे। वहीं ठेकेदार का कहना है कि हमसे कोई कर्मी बात करने नहीं आया । उनके आने पर ही कोई हल होगा।
सफाईकर्मी इश्वर सिंह ने बताया कि सभी सैक्टर-22 स्थित मालवा ठेकेदार के पास काम करते है। जबकी डी.सी रेट लागू हो चुका है। उसके बावजूद भी उन्हें 5 हजार रूपए प्रतिमाह दे रहे है। इसी के साथ साथ उन्हें पूरे माह में कोई छुट्टी नहीं दी जाती । वहीं काम के दौरान चोट लगने पर न कोई मैडिकल सुविधा इस दौरान भी उन्हें छुट्टी नहीं दी जाती है। इन छुट्टीयों के दौरान उनकी तनख्वाह से पैसे काट लिए जाते है। वहीं रूल के मुताबिक काम करने के लिए पूरे कर्मी भी नहीं दिए जा रहे है। हम सभी 150 कर्मी काम करते है। सडक़ो से कूड़ा करकट उठाकर ट्रैलियों में भरकर डॉंपिंग ग्राऊड में पैकना हमारा काम है।
मालवा ठेके के संचालक मलकीत सिंह का कहना है कि डीसी रेट दे रहे है। सभी मात्र 6 घंटे काम करते है। उन्हें उस हिसाब से तनख्वा दे रहे है। हमने किसी को कोई धमकी नहीं दी, अगर हमारे काम में बाधा डालेगें तो हम इसकी शिकयत थाना पुलिस को देगें। सभी डेली वेजिज पर काम करते है। हमने इएसआई कार्ड बनाने के लिए कई बार कहा है। किसी ने काम बंध करने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया। वहीं तनख्वाह के बाद कोई भी अगले दिन नहीं आता है । उसके बावजूद भी हम उनके पैसे नहीं काटते । हमारे पास आकर बात करेगा तभी कोई हल निकाल सकते है।
No comments:
Post a Comment