By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 15th October:--- सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की आबादी इस समय 11 लाख के करीब है और पार्किंग की समस्या इस समय सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभर कर सामने आ रही है। चंडीगढ़ म्युनिस्पल कारपोरेशन ने एक बड़े और चंडीगढ़ के सबसे पहले मल्टी लैवल पार्किंग के प्रोजेक्ट को केंद्र से मंज़ूर करवा लिया है और आज इस का नीवं पत्थर चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के गवर्नर शिव राज वी पाटिल ने सेक्टर 17 में रखा। इस अवसर पर उनके साथ उनके एडवाइज़र के के शर्मा , चंडीगढ़ के आई जी पुलिस आर पी उपाध्याय , चंडीगढ़ के मेयर सुभाष चावला तथा कई दुसरे प्रशासनिक अधिकारी और काउंसलर मौजूद थे। गवर्नर के अनुसार चंडीगढ़ में आगे भी ऐसे प्रोजेक्ट पर काम रहेगा और चंडीगढ़ आदमी प्रशासन की पूरी कोशिश है हर किसी बिल्डिंग पर सोलर एनर्जी लगाये। जिससे बिजले की भी काफी बचत होगी
इस पार्किंग में करीब 750 कारों को पार्क करने की व्यवस्था होगी और यह दो वर्ष में 46-62 करोड़ की लागत से बनेगी। इस पार्किंग के ज़मीन के नीचे तीन तल बनाये जायेंगे और एक तल ज़मीन पर बनेगा। इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब के गवर्नर शिव राज वी पाटिल ने बताया की पार्किंग की समस्या चंडीगढ़ की सबसे बड़ी समस्या बन गयी है और इस तरह की भूमिगत पार्किंग ही इस समस्या का हल है। उन्होंने इस कार्य के लिए म्युनिस्पल कारपोरेशन के अधिकारियों की प्रशंसा की और मीडिया और आम पब्लिक से उन का हौंसला बढाने की अपील की। पार्किंग की समस्या दिन-ब दिन बढ रही है और चंडीगढ़ में 11 लाख की आबादी के पीछे 6 लाख वहिकल हैं। चंडीगढ़ में इतनी जगह भी नहीं बची है की ज़्यादा पार्किंग बनाई जा सकें। बस इसका सिर्फ भूमिगत मल्टी पार्किंग ही हल है जिसकी शुरुआत आज हो गयी है।
चंडीगढ़ के मेयर सुभाष चावला का कहना है निगम चंडीगढ़ में यह पहली मल्टी लैवल पार्किंग बनाये जिसमे हर तरह की सुविधा लोगो को मिलेगी क्यूंकि आने वाले टाइम में एस तरह की पार्किंग की लोगो को बहुत जरुरत है। . वही चंडीगढ़ प्रशासन की architect सुमित कौर का कहना है की आने वाले दिनों में चंडीगढ़ को काफी नए प्रोजेक्ट दिए जायेगे । अगर बात करे मास्टर प्लान की तो काफी ऐसे नए प्रोजेक्ट है जो चंडीगढ़ में शुरु किये जाने है जो कमिया है वोह भी दूर की जायेगी।
No comments:
Post a Comment