Friday, 11 October 2013

DOCTORS SPREAD KNOWLEDGE ABOUT VARIOUS ASPECTS OF ADOLESCENCE ON UNDP GIRL CHILD DAY

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 11th October:--- सेव गर्ल चाइल्ड के नारों से कुछ नही होगा। लडकियो को बचाने के लिए लडकियो को ही जागरूक करना  होगा , वो भी उस तरीके से  की वो ये सीख ता उम्र अपने साथ रखें और जो भटकने लगे , उसको सही राह दिखायें।  वर्ल्ड सेव गर्ल चाइल्ड दिवस पर ऐसा ही एक जागरूकता सेमिनार करवाया गया  चंडीगढ़ के माउंट कार्मल स्कूल में , जहाँ लडकियो को उनकी फिजिकल या इमोशनल प्रोब्लेम्स से डरने की बजाए उससे शेयर करना बताया गया। ता की वो जिंदगी की हर दिक्कत का सामना कर सकें।

 

इन सारी लडकियो को इस सेमिनार में ये बताया जा रहा है  की अगर ऐसी कोई शारीरिक या मानसिक बिमारी है , जिससे वो जूझ रही हैं , तो डरें नही , उसको शेयर करें।  क्यूंकि छुपाने से वो मुश्किल और बढ़ेगी। यहाँ लडकियो के साथ डॉक्टर्स और टीचर्स का interaction  कराया गया ता की लडकियो ने वो सवाल पूछे जो आज तक वो पूछने से झिझकती थी।  यहाँ माहिरों ने समझाया की माँ बेटी की सबसे बड़ी दोस्त होती है , इसलिए उनको अपनी माँ से ऐसी हर बात बांटनी चाहिए , जो वो किसी और से शेयर नही कर सकती।  इससे डिप्रेशन लेवल ख़त्म होगा और स्थिति से जूझने में मदद मिलेगी

 

कितनी बार देखा गया है , की तनाव में आकर बच्चिया आत्महत्या जैसा कदम उठा लेती हैं या फिर बस सहमी सी जिंदगी को चुन लेती हैं , जो मौत से भी बदतर होती है।  इससे अच्छा ये है की बात की जाए और हर उस बच्ची को बचाया जाए , जो खुशहाल जिंदगी जीने में असमर्थ है।

 

No comments:

Post a Comment