Monday, 9 September 2013

Punjab & TAIWAN KEEN ON TRADE AND INVESTMENT IN PUNJAB:

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 09th September:--- देश की गिरती अर्थवयवस्था के लिए ताइवान से आया 16 सदसीय बिजनेस डेलिगेट एक वरदान से कम नहीं है।  आज पी एच डी चेम्बर आफ कामर्स के चंडीगढ़ मुख्यालय  में ताइवान से तीन दिन के पंजाब दौरे पर आया।  डेलिगेट पंजाब के उद्योगपतियों और व्यापारियों से मिला और दोनों देशों के आपसी व्यापार को बढाने के लिए कई सकरात्मक विचार किये गये।  यह डेलिगेट पंजाब के डिप्टी सी एम् सुखबीर सिंह बादल से भी होटल जे डब्ल्यू मेरिअट में मिला और पंजाब के साथ ताइवान के व्यापार को बडाने के लिए और ताइवान के निवेशकों द्वारा पंजाब में निवेश करने को प्रोत्साहन देने के लिए चर्चा हुई ।

पी एच डी चेम्बर के को-चेयरमैन रुपिंदर सिंह सचदेवा ने कहा के ताइवान से जो बजनेस डेलिगेट आया है , वह आज पंजाब के उद्योगपतियों से मिल रहा है। ताकि दोनों देशों के आपस व्यापार में वृद्धि हो।  यह डेलिगेट पंजाब की एग्रीकल्चर मशीनरी ,सोलर ऊर्जा और दुसरे उत्पादों में विशेष रूचि ले रहा है। 

वहीँ ताइवान इंडिया बिजनेस एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन  और पूर्व भारत में ताइवान के राजदूत phillips wong ने पंजाब की प्रशंसा करते हुए बताया के पंजाब ने पिछले कुछ सालों में काफी तरक्की की है जिससे ताइवान बहुत प्रभावित है और वह भारत के साथ व्यापार बढाना चाहता है और इसी संदर्भ में आज हम पंजाब के उप=मुख्यमंत्री से मिलेंगे।

देश की बिगडती अर्थव्यवस्था को यदि ताइवान का सहारा मिल जाता है तो यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी लाभदायक सिद्द हो सकता है क्योंकि चाइना का व्यापार ताइवान पर काफी हद तक निर्भर करता है। 

 

No comments:

Post a Comment