Monday, 12 August 2013

डाबर इंडिया ने रियल दिल से दुआ अभियान की शुरुआत की :वंचित वर्ग के बच्चों की जिंदगी में राखी पर खुशियां बिखेरने के लिए चलायां है अभियान

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh/Mohali 12th August:- भारत की पैकेज्ड फ्रूट्स जूस निर्माता डाबर इंडिया लिमिटेड  ने वंचित वर्ग के बच्चों की जिंदगी को स्पर्श करने और इस राखी पर खुशियां बिखेरने के लिए पंजाब में आज अपने एक मेगा अभियान-रियल दिल से दुआ, की शुरुआत करने का ऐलान किया। इस प्रोग्राम के तहत डाबर के पैकेज्ड फ्रूट जूस ब्रांड रियल द्वारा एक सिग्नेचर अभियान पूरे पंजाब में शुरू किया जाएगा, जिसमें भूख और पौष्टिकता की कमी के खिलाफ शपथ पर प्रति एक ग्राहक हस्ताक्षर प्राप्त करने पर रियल फ्रूट जूस का एक पैक वंचित वर्ग के बच्चे को प्रदान किया जाएगा ताकि उसकी पौष्टिकता संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सके। डाबर ने इस मौके पर रियल ग्रीटिंग्स को भी लॉन्च किया जो कि रियल फ्रूट बेवरेजेस की एक एक्सक्लूसिव रेंज है। रियल के इस विशेष गिफ्ट पैक्स का मूल्य 105 रुपए और 260 रुपए है और इसे बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है ताकि फलों के गुणों और एक 'अच्छे स्वास्थ्य की कामना को ग्राहकों तक प्रसारित किया जा सके।

डाबर इंडिया लिमिटेड के ब्रांड हैड हर्ष टाकरू, ने कहा कि रियल अपने ग्राहकों को स्वास्थ्य भरी खुशियां प्रदान करना चाहता है और इसीलिए उन्हें फ्रूट बेवरेजेस की एक स्वादिष्ट पसंद के साथ ही पौष्टिकता की भी पेशकश कर रहा है। हमने रियल 'दिल से दुआ अभियान को इस राखी पर प्रस्तुत किया है, जिसके तहत पंजाब के सभी प्रमुख बाजारों को कवर किया जाएगा और आम ग्राहकों से पौष्टिकता की कमी से जूझ रहे बच्चों से समर्थन लिया जाएगा । लोगों को ऐसे बच्चों के समर्थन के लिए एक शपथ पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जाएगा और प्रत्येक हस्ताक्षर के बदले में जरूरतमंद बच्चे को रियल फ्रूट बेवरेज का एक पैक प्रदान करने का वादा पूरा किया जाएगा । हर्ष टाकरू, ने आगे कहा कि अभियान के तहत इंडिया फूड बैंकिंग नेटवर्क प्रोजेक्ट के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा, जिसके तहत वर्ष 2020 तक भारत के प्रत्येक जिले में एक फूड बैंक उपलब्ध होगा ।

 

No comments:

Post a Comment