Wednesday, 10 July 2013

Water Level May Zooms Up in Next 7-8 Days:BBMB

BY 1 2 1 News Reporter

Chandigarh 10th July:-- एक तरफ जहा उत्तराखंड में बाड  ने काफी तबाही मचाई,  वही दूसरी तरफ  भाखड़ा ब्यास मेनेजमेंट बोर्ड  द्वारा भी सतलुज और ब्यास  एरिया से पंजाब में बाड की आशंका जाहिर की गई है और सतलुज और ब्यास  एरिया के आस पास के इलाको के डी  सी (डिप्टी  कमिश्नर )को वार्निंग लैटर भी भेजे गये है ।  बीबी एम् बी   के चेयरमेन ए बी अगरवाल   ने बताया की सलतुज  दरिया का अधिकतम लेवल 1650 फुट है और उसके बाद फ्लड गेट खोले जाते है और अभी सतलुज का लेवल पिछले साल की तुलना में लगभग 84 फुट ऊपर है जो काफी चिंता की बात है । इस समय का लेवल 1629.87 फीट है । 

 बीबी एम् बी   के चेयरमेन ए  बी अगरवाल  ने जानकारी देते हुए बताया की जिस प्रकार से मानसून अभी बाकि है ऐसा लग रहा है की 7-8 दिनों में  सतलुज में पानी का लेवल 1650 फीट से पार हो सकता है जिसको ध्यान में  रखते हुए उनके द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री से दो बार मुलाकात कर सारी स्थिति से  अवगत करवा दिया गया है और उनके द्वारा जिलो के सभी डी  सी को अलर्ट जारी कर दिया गया है । 

ए बी अगरवाल   ने बताया की सतलुज से फ्लड गेट खोले जाते है तो पंजाब के मोगा, जालंधर, लुधियाना , फगवाडा , तरनतारन सहित सतलुज के पास लगते कई इलाके  जलमगन हो सकते है । अगरवाल   ने बताया की बाड जैसी किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए बी बी एम् बी  द्वारा लगातार बैठके की जा रही है । जहा पहले 25 जून को पंजाब , हरियाणा , राजस्थान , हिमाचल प्रदेश के अधिकारियो के साथ बोर्ड द्वारा बैठक की गई थी वही पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा भी बीबीएम्बी के चेयरमान द्वारा बैठक कर स्थिति  से अवगत करवा दिया गया है । अगरवाल ने यह भी  किया के नदियों के किनारों पर अतिक्रमण के कारण नदियों की क्षमता भी कम हो गयी है और थोडा पानी छोड़ने से भी बाड़ की स्थिति बन जाती है । 

 

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment