Tuesday, 30 July 2013

UT Powermen Union 24 Hours Strike: People Facing Problems

By 1 2 1  News Reporter

Chandigarh 30th July:-- यू टी पावरमैन  यूनियन चंडीगढ़ की तरफ से 24 घंटे की हड़ताल जारी है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है . बिजलीकर्मियों की मुख्य मांगों में निगमीकरण /निजीकरण को समाप्त करना , ठेकेदारी प्रथा खतम करना ,कारपोरेशन में विलय के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति के खिलाफ और स्टाफ की कमी को दूर करना है . यूनियन के सदस्यों द्वारा सेक्टर 17 के बिजली दफ्तर के बाहर रोष धरना भी दिया गयायू टी पावर मैन युनियन चंडीगढ़ के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने बताया के इस हड़ताल से जो भी लोगों को परेशानी हो रही है इसके जिम्मेवार प्रशासन के वित्त सचिव वी के सिंह हैं . हमने कई बार उनको मांग पत्र दिए जो अनदेखे कर दिए गये . यह हड़ताल हमने पहले 12 जुलाई को करनी थी पर प्रशासन द्वारा और समय मांगे जाने के बाद इसे 30 जुलाई कर दिया गया . पर इस दौरान प्रशासन ने हमारी सभी मांगों को खारिज कर दिया है . आज फिर हमें बातचीत का बुलावा आया है . हम हड़ताल के बाद प्रशासन के अधिकारियों से मिलेंगें . यदि कोई बात बनी तो आगे हड़ताल को जारी रखने का फैसला लिया जा सकता है जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी

 

No comments:

Post a Comment