By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh,07th July:-- चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नए-नए ढंग निकालती रहती है ।कभी छोटे बच्चों के द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाती है और कभी करवाचौथ और राखी के दिन महिलाओं को हेलमेट तोहफे में दे कर उनको सड़क के नियमों से परिचित कराया जाता है ।कुछ दिन पहले सेलिब्रिटी नेहा धूपिया और जिम्मी शेरगिल ने सड़क पर हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन पर सवारी करके लोगों को हेलमेट की अहमियत के बारे में बताया था ।आज इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने डी आई जी आलोक कुमार और एस पी मनीष चौधरी के नेत्र्तव में भारतीय हाकी टीम के कप्तान सरदारा सिंह द्वारा सुखना लेक पर ट्रैफिक की जागरूकता के लिए लोगों में पम्फलेट और इनाम बांटे गये ।
डी आई जी आलोक कुमार ने बताया के हमारे द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जो कदम उठाये हैं , उनके परिणाम भी सामने आना शुरू हो गये हैं और चंडीगढ़ में आबादी और गाड़ियों की संख्या बढने के बावजूद हादसों में मरने वालों की संख्या में पिछले सालों की अपेक्षा में काफी कमी आई है ।
वहीँ भारतीय हाकी के कप्तान सरदारा सिंह ने लोगों को सीट बेल्ट पहन कर , शराब ना पी कर , रेड लाईट जम्प ना करने की अपील की और चंडीगढ़ पुलिस की ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने की तारीफ़ की । भारतीय हाकी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा के अब अच्छे बदलाव आ रहे हैं और सुधार देखने को आ रहे हैं । अच्छी टीमों के साथ मैच खेल कर हम अपने वर्ल्ड कप खेले के मौके बड़ा सकते हैं । उन्होंने हाकी को अच्छे स्पांसर मिलने के कारण इस खेल में आ रही पेसी की तंगी दूर होने की भी बात की ।
No comments:
Post a Comment