Tuesday, 30 July 2013

Bhakra Water Level Zooms Up: BBMB Warns State Government

By 1 2 1  News Reporter

Chandigarh 30th July:--भाखड़ा बांध  मंगलवार को 1647 फुट को पार हो गया है जिसकी समीक्षा के लिए मंगलवार को बांध प्रबंधन ने पंजाब , हरियाणा  राज्यस्थान के अधिकारियो के साथ बैठक की गई , बीबीएम्बी अद्यक्ष एबी अगरवाल ने बताया की पिछले साल के मुकाबले जलस्तर 72 फुट अधिक है और उनके द्वारा इसको  देखते हुए पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ दो बार बैठक की जा चुकी है और उन्हें आगाह किया था की भारी परवाह की स्तिथि में  अतिरिक्त पानी छोड़ा  जायेगा और सभी जिलो के डीसी को भी वार्निंग लेटर  भेजे जा चुके है इसलिए अगर ऐसी स्तिथि आती है की पानी छोड़ा  जाता है तो लोगो को खुद ही अलर्ट रहना चाहिए ,वही बीबीएमबी अद्यक्ष एबी अगरवाल ने कहा की लोग इसको लेकर किसी भी तरह के डर  में  ना आये , अभी स्तिथि थोड़ी कोंत्रोल में है I बीबीएम्बी अद्यक्ष एबी अगरवाल की माने तो अगर अगेह ज्यादा बारिश होती है तो स्तिथि बिगड़ सकती है , वही अद्यक्ष यह भी मानते है की उत्तराखंड जैसी अगर कभी  स्तिथि बनती है तो उसको कोई रोक नही सकता ,  गोरतलब है की 10 जुलाई को बीबीएम्बी अद्यक्ष द्वारा पंजाब के सीएम् से मुलाकात के समय कहा गया था की अगर जलस्तर 1645 फुट को नही छु लेता तब तक उनके द्वारा फ्लड  गेट नही खोले जायेगे और फिलहाल सतलुज का जलस्तर 1647 फुट तक पहुच चूका है I

No comments:

Post a Comment