Wednesday 31 July 2013

पंजाब विश्वविद्यालय में मिटटी धसने से 19 वर्षीय मजदूर की मौत:पुलिस ठेकेदार की तलाश में कर रही है छापेमारी :शव को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh, 31st  July:--  पंजाब विशवविद्यालय में हेल्थ सेंटर के पास चल रहे निर्माणकार्य में मिटटी धसने से दो मजदूर दब गये जिसमे से एक को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि दुसरे मजदूर को घायल हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियाघटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सेक्टर 11 थाना प्रभारी व् डी एस पी Central ने काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ कर आगामी जांच शुरू कर दी हैचंडीगढ़ में इस तरह के हादसे अक्सर होते रहते है ताजा मामला पंजाब विश्वविद्यालय का है पुलिस से  मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर की पहचान झारखंड निवासी 19 वर्षीय रमेश बताई है ...पुलिस ने शव को सेक्टर 16 सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है डी एस पी आशीष कपूर ने बताया की मजदूर की मौत मिटटी के नीचे दबने से हुई है फिलहाल ठेकेदार की तलाश जारी है दोषी जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी/ बही घटनास्थल से कुछ दूरी पर काम कर रहे एक मजदूर ने बताया की यहाँ पर ट्यूबवेल की बोरिंग का काम चल  था मृतक रमेश पर एकाएक मिटटी गिर पड़ी कारण बह निचे दब गया  कोशिश के बाद उसे बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. i

 

 

No comments:

Post a Comment